लुधियाना बम धमाके का मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी गिरफ्तार
23 दिसंबर को लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी को जर्मनी से किया गिरफ्तार।
23 दिसंबर को लुधियाना जिला अदालत परिसर में हुए बम धमाके के मास्टरमाइंड को जर्मनी से गिरफ्तार कर लिया गया है। जसविंदर की गिरफ्तारी भारत सरकार के अनुरोध पर हो पाई है, वहीं इसके तार पाकिस्तान और सिख फॉर जस्टिस से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
क्या था लुधियाना बम धमाका कांड ?
लुधियाना कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बने टॉयलेट में 23 दिसंबर को बम धमाका हुआ था। इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था। IED के इस्तेमाल की वजह से इसे आतंकी हमला नही माना जा रहा था। इस बम धमाके के कारण पंजाब पुलिस के एक बर्खास्त पुलिसकर्मी गगनदीप की मौत हो गई थी, साथ ही कई अन्य लोग इस धमाके के कारण घायल हो गए थे।
बता दें कि आने वाले कुछ ही महीनों में पंजाब में चुनाव हैं तथा इस घटना को लोग चुनाव से जोड़ कर भी देख रहे हैं। उनका कहना है कि बम धमाके और बेअदबी जैसी घटनाओं से पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी का कोर्ट में बयान
जसविंदर सिंह मुल्तानी ने कोर्ट में खुलासा किया है कि पाकिस्तान कोशिश कर रहा है कि पंजाब और भारत के दूसरे हिस्सों में चुनाव से पहले हिंसा फैलाई जाए। जर्मनी की कोर्ट ने कहा कि भारतीय एजेंसियां जब चाहे जसविंदर को बुलाकर उससे पूछताछ कर सकती हैं।
आखिर कौन है मास्टरमाइंड जसविंदर सिंह मुल्तानी ?
जसविंदर सिंह मुल्तानी मूल रूप से पंजाब के मुकेरिया का रहने वाला है। जसविंदर 15 साल पहले पैसे कमाने के लिए अपनी जमीन बेचकर जर्मनी गया था। जसविंदर और उसका छोटा भाई जर्मनी में एक दुकान चलाते हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह दिल्ली व मुंबई में भी धमाकों की साजिश रच रहा था। आपको बता दें कि इससे पहले जसविंदर सिंह मुल्तानी का भारत में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।