लैंडिंग के दौरान यात्रियों की रूह कांप गई', संजय सिंह ने बताया पायलट को जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचने का दावा किया है।

Oct 28, 2021 - 17:50
January 5, 2022 - 12:30
 0
लैंडिंग के दौरान  यात्रियों की रूह कांप गई', संजय सिंह ने बताया पायलट  को जिम्मेदार
Image Source: msn.com

आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने   बुधवार को  भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरते समय विस्तारा की फ्लाइट  दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचने का दावा किया हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से सिंह  ने अपनी यह शिकायत व्यक्त की है एव  नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस घटना की कार्रवाई का वादा किया है।

बता दें कि उड़ान यूके785 दिल्ली से सुबह सात बजे रवाना हुई थी तथा  बुधवार सुबह लगभग नौ बजे के करीब ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची थी। 

इसी बात पर राज्यसभा सदस्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, "आज भुवनेश्वर में @airvistara की landing से लोगों की रूह काँप गई flight दुर्घटना से बाल-बाल बची।
कृपया पायलट महोदय से कोई दूसरा कार्य लें अन्यथा कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। @airvistara प्रबंधतंत्र और मा.मंत्री @JM_Scindia जी कृपया संज्ञान ग्रहण करें।"
विस्तारा ने बाद में कहा कि उड़ान के दौरान पायलेट को काफी तेज हवाओं का सामना करना पड़ा था। गौरतलब हैं कि दोनो पायलेटो की अच्छी साझेदारी के कारण वे उड़ान के दौरान सफलतापूर्वक सामंजस्य बनाने में कामयाब रहे । लैंडिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आई। उन्होने आगे कहा," विस्तारा के पायलेट अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं तथा यात्रियों की सुरक्षा उनके एव हमारे लिए सर्वोपरि है।  इस तरह की घटना के वे अच्छे अनुभवी हैं"।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.