नवाब मलिक ने जारी किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा

समीर वानखेड़े की बढ़ी मुसीबतें, मुंबई पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के साथ ही बुधवार को नवाब मलिक ने भी जारी किया उनका निकाहनामा, काजी ने भी की मुसलमान होने की पुष्टि।

Oct 28, 2021 - 17:24
January 5, 2022 - 12:32
 0
नवाब मलिक ने जारी किया समीर वानखेड़े का निकाहनामा
Image Source: deccanherald.com

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से ही मुंबई में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने उनके धर्म को लेकर कई बड़ी टिप्पणियां की और अब बुधवार को वानखेड़े के खिलाफ लगे जबरन वसूली के आरोपों की भी मुंबई पुलिस ने जांच शुरू करदी है। सूत्रों की मानें तो, मुंबई पुलिस ने इस केस के लिए चार अधिकारियों को नियुक्त किया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत के अंतर्गत यह जांच की जायेगी।

यही नहीं, पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, पुलिस एनसीबी मामले में सारे स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल, वकील सुधा द्विवेदी, कनिष्का जैन और नितिन देशमुख, इन सभी की शिकायतों की जांच करने में जुटी है। इन चारों शिकायतों को एक साथ जोड़कर माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग थाने में रिकॉर्ड कर लिया गया है।

यही नहीं, बुधवार को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का निकाहनामा भी जारी किया। यहां तक कि, निकाह काराने वाले काजी तक ने भी उनके निकाह की पुष्टि करदी है। बता दें कि, समीर वानखेड़े ने भी इस बात को स्वीकार किया है परंतु उन्होंने यह भी कहा कि, उन्होंने अपना धर्म नही बदला है। वे हमेशा से ही हिंदू है। खैर, इस पर समीर के पिता ने भी उनका बचाव करते हुए बयान दिया कि, मैं दलित जाति से आता हूं और मेरे पूर्वज भी हिंदू रहे हैं तो फिर मेरा बेटा कैसे मुसलमान हो सकता है? समीर ने भी इस पर अपना मत स्पष्ट करते हुए कहा कि, उन्होंने अपनी दिवंगत मां की इच्छा के खातिर मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी की थी। मेरे पिताजी हिंदू है और मां मुसलमान थी लेकिन मैंने अपना धर्म कभी नही बदला।