लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जायेगा: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा।

July 29, 2021 - 16:56
December 9, 2021 - 10:10
 0
लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जायेगा: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में क‍िसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के ख‍िलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान क‍िया है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा। जिस तरह दिल्ली में चारों तरफ के रास्ते सील हैं, ऐसे ही यहां के सारे रास्‍ते क‍िसानों की ओर से सील क‍िए जाएंगे। हम इसकी तैयारी करेंगे। 

पैसा लेकर आंदोलन करने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहां की कहां मिल रहा है पैसा? हमें भी दिलवा दो। टिकैत से लखनऊ को घेरने की बात पर पूछा गया कि क्या आप ऐसा यूपी चुनावों की वजह से कर रहे हैं? इस पर टिकैत ने कहा कि हमारा चुनाव से क्या मतलब जनता जिससे खुश होगी, वोट दे  देगी।

लखनऊ को घेरने की योजना के पीछे की वज़ह बताते हुए टिकैत ने कहा की यहां चुनाव होने वाले है और हमारे कई मुद्दे हैं। जैसे देश में सबसे ज्यादा बिजली यहां है, गन्ने के भुगतान नहीं हो रहे हैं, फसलों के दाम नहीं बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही टिकैत ने कहा हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं है बल्कि मोदी सरकार से है। उन्होंने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया कि सरकार जब तक तीनों कानूनों को वापिस नहीं ले लेती, यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा।

हरसिमरत कौर बादल ने भी हाल ही में केंद्र पर साधा था निशाना

Harsimrat kaur

रविवार को शिरोमणि अकाली दल ने भी किसानों के मुद्दे पर संसद में प्रदर्शन किया। हरसिमरत कौर बादल ने कहा " 9 दिनों से मैं रोज़ स्थगन प्रस्ताव दे रही हूं। अगर सरकार चर्चा चाहती तो स्थगन प्रस्ताव स्वीकार करके समय देती । ये अन्नदाता विरोधी सरकार है।"