मुक्केबाज लवलीना की ऐतिहासिक जीत, कांस्य पदक हुआ पक्का

भारतीय मुक्केबाज लवलीना टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ओलिंपिक में पदक हासिल करने वाली वह तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं।

July 30, 2021 - 06:05
December 9, 2021 - 10:10
 0
मुक्केबाज लवलीना की ऐतिहासिक जीत, कांस्य पदक हुआ पक्का
लवलीना
मुक्केबाज लवलीना की ऐतिहासिक जीत, कांस्य पदक हुआ पक्का

भारतीय मुक्केबाज लवलीना टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ओलंपिक में पहली बार हिस्सा लेने वाली असम की लवलीना ने वेल्टरवेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त अपनी प्रतिद्वंदी चेन नेन को 4-1 से हरा दिया है।

उनके सेमीफाइनल में पहुंचने से कम से कम कांस्य पदक पक्का हो गया है। ये टोक्यो ओलिंपिक में भारत का दूसरा मेडल होगा। सेमीफाइनल में लवलीना का मुकाबला अब नंबर वन सीड तुर्की की मुक्केबाज से होगा।इससे पहले मंगलवार को खेले गए अंतिम-16 राउंड के मुकाबले में लवलीना जर्मनी की एदिन एपेट को 3-2 से हरा चुकी है। नीले कार्नर पर खेल रहीं लवलीना ने पांचों जजों से क्रमश: 28, 29, 30, 30 तथा 27 अंक प्राप्त किए थे। वहीं नेदिन ने 29, 28, 27, 27, 30 अंक हासिल किए थे।

वहीं महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी से भी पदक की आस गहरी हो गई है। दीपिका ने व्यक्तिगत स्पर्धा में रूस की ओलंपिक समिति कीं सेनिया पेरोवा को शूटआउट में हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसी के साथ पूरे देश की दीपिका कुमारी से मेडल की उम्मीदें बंध चुकी हैं। पंरतु इस जीत के बाद उनका मुकाबला साउथ कोरिया की सेन ऐन से होगा।