भारत की स्टार वुशु खिलाड़ी सादिया तारिक ने मॉस्को में हो रहे वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक
वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के लिए सादिया तारिक ने कुल तीन फाइट लड़ीं और तीनों में कजाकिस्तान, चेक गणराज्य और रूस के अपने प्रतिद्वंदी को मात दी। जानिए कौन है सादिया तारिक
श्रीनगर के बेमिना की रहने वाली 15 साल की सादिया तारिक पिछले दो साल से जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत रही हैं। वुशू स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक के लिए सादिया तारिक ने कुल तीन फाइट लड़ीं और तीनों में कजाकिस्तान, चेक गणराज्य और रूस के अपने प्रतिद्वंदी को मात दी। इस चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर दोनों श्रेणी के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे थें। बता दें कि यह चैम्पियनशिप भारतीय खेल प्राधिकरण के वार्षिक कैलेंडर ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के स्वीकृत इवेंट में शामिल है। मास्को में यह चैम्पियनशिप 22 से 28 फरवरी तक आयोजित हुआ।
सादिया तारिक का जीवन
सादिया अभी राजबाग श्रीनगर के प्रेजेंटेशन कॉन्वेंट स्कूल में 10 वीं कक्षा में पढ़ती हैं और सादिया के पिता तारिक लोन इंडिया टुडे ग्रुप में कैमरामैन का काम करते हैं। हाल ही में जालंधर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित 20वीं जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। इस चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की वुशु टीम मेडल टैली में तीसरे स्थान पर रही थी।
वुशु या कुंगफू एक पूर्ण मार्शल आर्ट है, साथ ही एक पूर्ण खेल भी है। चीनी मार्शल आर्ट के संदर्भ में इसका एक लंबा इतिहास है। इसे साल 1949 में पारंपरिक चीनी मार्शल आर्ट के अभ्यास को मानकीकृत करने के प्रयास में विकसित किया गया था, समकालीन समय में, वुशु अंतर्राष्ट्रीय वुशु महासंघ के तहत एक अंतर्राष्ट्रीय खेल बन गया है, जो हर दो साल में विश्व वुशु चैंपियनशिप आयोजित करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई
सादिया तारिक को मिली इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। उनकी सफलता कई नए एथलीटों को प्रेरित करेगी। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।‘
Congratulations to Sadia Tariq on winning the Gold medal at the Moscow Wushu Stars Championship. Her success will inspire many budding athletes. Wishing her the very best for her future endeavours. — Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2022
पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और किरण रिजिजू ने भी दी बधाई
पूर्व खेल मंत्री और 2004 एथेंस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले राजवर्धन सिंह राठौर ने भी तारिक को बधाई दी। उन्होंने लिखा, मास्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर सादिया तारिक को बधाई। भारत की बेटियां चमकती रहती हैं।
Congratulations to Sadia Tariq on winning Gold in Moscow Wushu Stars championship.
पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने लिखा
सादिया तारिक को शानदार प्रदर्शन और मॉस्को वुशु स्टार्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई और भारत को गौरवान्वित किया!
कश्मीर की सादिया तारिक दो बार की जूनियर नेशनल वुशु चैंपियन थीं!
Congratulations to Sadia Tariq for the wonderful performance and on winning the Gold medal at the Moscow Wushu Stars Championship and made India proud!
Sadia Tariq from Kashmir was two-time Junior National Wushu Champion! pic.twitter.com/CnJIRQH89f — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 26, 2022