रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के नए कोच होंगे राहुल, गेंदबाजी कोच में भी हुआ बदलाव

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के नए कोच के तौर पर नियुक्त किया गया है। द्रविड़ को नियुक्त किए जाने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री थे।

Oct 16, 2021 - 19:39
December 10, 2021 - 10:54
 0
रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के नए कोच होंगे राहुल, गेंदबाजी कोच में भी हुआ बदलाव
Image Source -WION

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के नए कोच के तौर पर  नियुक्त किया गया है। जिनका कार्यकाल 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो जाएगा। राहुल द्रविड़ को इस पद की जिम्मेदारी लेने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने दुबई में एक मीटिंग अयोजित की, जिसके बाद राहुल द्रविड़ इस पद को संभालने के लिए तैयार हो गए।

आईपीएल फाइनल के बाद खुलासा:

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईपीएल 2021 सीजन के फाइनल मैच के बाद इस बात की पुष्टि की है।  वहीं इससे पहले राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी साल 2021 के जुलाई महीने में श्रीलंका के खिलाफ भारत के दौरे के दौरान निभा चुके हैं, लेकिन इससे एक बात तो तय है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी राहुल पर आने के बाद उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के तौर पर अपने पद को छोड़ना पड़ेगा।

राहुल द्रविड़ को दिया जाएगा 10 करोड़ रुपए वेतन:

मीडिया से बातचीत के दौरान एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच बनने की बात मान ली है, और वह जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों की माने तो इंडियन क्रिकेट में "द वॉल" के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में 2 साल का कार्यकाल रहेगा और इस पद के लिए राहुल द्रविड़ को 10 करोड़ रुपए वेतन के तौर पर मिलेंगे।

गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मिली पारस म्हाम्ब्रे को:

इन सब के अलावा इंडियन टीम के अगले गेंदबाजी कोच की भी घोषणा कर दी गई है जिसे पारस म्हाम्ब्रे संभालेंगे। इससे पहले इंडियन टीम की गेंदबाजी कोच भरत अरुण के हाथ में थी। बल्लेबाजी कोच को फिलहाल बदला नहीं जाएगा। यह दायित्व आगे भी इंडियन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ही संभालेंगे तथा उनका कार्यकाल आगे  बढ़ाया जाना तय है। वहीं अगर फील्डिंग कोच की बात कि जाए तो फिलहाल आर श्रीधर इस जिम्मेदारी को संभाल रहे है। उनकी जगह फील्डिंग कोच के तौर पर किसे नियुक्त किया जाएगा यह अभी तय नहीं है। नया कोचिंग स्टाफ और राहुल द्रविड़ इस दिशा में अपने काम की शुरूआत  भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज के साथ करेंगे जो कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद शुरू होगा।

यह भी पढ़ें:बीसीसीआई ने कोहली की कप्तानी के बारे में उड़ रही अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com