कपिल देव की जीवनी पर बनेगी फिल्म,जानिए कपिल देव के जीवन से जुड़ी कुछ जरुरी बातें
क्रिकेट जगत के सबसे प्रख्यात नामों में शुमार कपिल देव देश के लिए पहला वर्ल्ड कप लाए थे। कपिल देव भारतीय टीम का मार्गदर्शन भी कर चूके हैं।
"मंजिल मिले न मिले यह तो "
मुकद्दर की बात हैं
हम कोशिश भी न करें
यह तो गलत बात हैं।"
क्रिकेट जगत के सबसे प्रख्यात नामों में शुमार कपिल देव देश के लिए पहला वर्ल्ड कप लाए थे। साल 1999 से 2000 तक कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम का मार्गदर्शन भी किया था।
कपिल देव का जन्म 6 जनवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ शहर के साधारण परिवार में हुआ। बचपन से ही कपिल ने न झुकना सीखा न अपने सपनों से समझौता करना। 1975 में पहली बार कपिल देव ने प्रथम श्रेणी में क्रिकेट खेला और हरियाणा राज्य की तरफ से खेलते हुए 6 विकेट लेकर सबको हैरान कर दिया। कपिल ऑलराउंडर थे, जो क्रिकेट रण में बल्लेबाजी के साथ तेज गेंदबाजी का भी हुनर रखते थे।
कपिल की शिक्षा:
कपिल देव का जन्म 1959 को पंजाब के चडीगढ़ शहर में हुआ। उनकी आरंभिक शिक्षा डी.ए.वी स्कूल से पूरी की तो वहीं कॉलेज की पढ़ाई करने के लिए सेंट एडवर्ड कॉलेज गए। क्रिकेट की तरफ असामान्य झुकाव और रुचि ने ही उन्हें क्रिकेट के और करीब कर दिया।
खिलाड़ी से कोच बनने तक का सफर:
बीसीसीआई द्वारा कपिल देव को कोच के रुप में साल 1999 को नियुक्त किया गया। पंरतु विवादो के तूल पकड़ने के बाद कपिल ने मात्र 10 ही महीने में अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके पीछे वजह यह बताई जाती है कि आस्ट्रेलिया से 2-0 से पूरी सीरीज हार जाने पर कपिल देव पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे जिससे आहत होकर उन्होने सन् 2000 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
कपिल देव की जिंदगी से जुड़े अजब गजब तथ्य:
1. कपिल देव ने अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए दो होटल्स खोले हैं।
इसकी एक ब्रांच चंडीगढ़ और दूसरी पटना में स्थित हैं, इसका नाम उन्होनें कैप्टन्स एलेवेन रखा हैं। दोनो होटलों की देखभाल का जिम्मा खुद कपिल ने संभाला हुआ है।
2. कपिल देव न केवल क्रिकेट जगत के करिश्माई खिलाड़ी थे साथ ही उन्होने कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें "ये है दिल्लगी ", "मुझसे शादी करोगे " और इकबाल जैसी फिल्में शामिल हैं।
3. कपिल देव एक बहुआयामी व्यक्तित्त्व के प्रतिभाशाली व्यक्ति थे, जिन्होने अपने जीवन में तीन आत्मकथाएं लिखी
● गोड्स डिक्री
●क्रिकेट माय स्टाइल
● स्ट्रैट फ्रॉम माय हार्ट।
कपिल के जीवन पर बनने जा रही हैं फिल्म:
बॉलीवुड जगत के प्रतिष्ठित और प्रख्यात डायरेक्टर कबीर खान एक लंबे वक्त से कपिल देव की बायोपिक पर काम कर रहें हैं। बता दे कि रणवीर सिंह इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। हालांकि रणबीर सिंह के चयन के लिए खुद कपिल देव ने यह प्रस्ताव फिल्म स्टारकास्ट सैलक्ट्रस के सामने रखा था।
कपिल देव ने अपने क्रिकेट जीवन में जो करिश्माई पारी खेली वह बेहद अद्धभुत , अविश्वसनीय और अकल्पनीय हैं। और इस बात में शायदही कोई अतिशयोक्ति हो कि देश के क्रिकेट इतिहास में उनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा।
यह भी पढ़ें:फ़िल्म रिव्यू फिल्म सनक में दिखी सनक की कमी, जानें क्या है कहानी, कौन-कौन हैं किरदार