सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशिट, एग्जाम पैटर्न में किए गए हैं अहम बदलाव
सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का किया ऐलान, दसवीं कक्षा की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू, बारहवीं की होंगी 1 दिसंबर से प्रारंभ
देश के 10वीं और 12वीं के लाखों छात्र लंबे समय से नवंबर में होने वाली टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट का इंतजार कर रहे थे। छात्रों के इंतजार को खत्म करते हुए सीबीएसई ने बीती रात डेटशीट का ऐलान कर दिया है। जहां कक्षा 10वीं की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से प्रारंभ होंगी वहीं ,कक्षा 12वीं की मुख्य परीक्षाओं को 1 दिसंबर से अनुसूचित किया गया है। जबकि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षाओं को 16 नवंबर से प्रारंभ किया जाएगा जिसके लिए अलग से कार्यकर्म सभी स्कूलों को भेज दिया जायेगा।
जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने 2021-22 के शैक्षिक सत्र को दो टर्म में विभाजित करने का निर्णय लिया था। दोनों टर्म की परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम को भी आधा-आधा बांट दिया गया है। यही नहीं, सीबीएसई ने इस बार एग्जाम के पैटर्न में भी कई बदलाव किए हैं। नवंबर में होने वाली टर्म-1 की परीक्षाओं में ऑब्जेक्टिव यानी बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसके लिए छात्रों को 90 मिनट की समय अवधि दी जाएगी। टर्म-1 की परीक्षाओं को ओएमआर शीट पर लिया जाएगा जिसमें, अगर छात्र गलत उत्तर का चुनाव कर देते हैं तो उन्हें सुधार करने का विकल्प भी दिया जायेगा। प्रत्येक प्रश्न के चारों सर्किल के आगे रिक्त स्थान दिया जायेगा।
बता दें कि, टर्म-1 की परीक्षाओं के आधार पर किसी भी छात्र को पास, कंपार्टमेंट और रिपीट की कैटेगरी में नहीं रखा जाएगा। अंतिम परिणाम दोनों टर्म की परीक्षाओं को मिलाकर ही घोषित किया जाएगा। टर्म-2 की परीक्षाओं को मार्च-अप्रैल में कराया जायेगा या नहीं, यह उस समय की कॉविड की स्तिथि पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें:Education Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की पहली कटऑफ, पिछले सालों की तुलना में बढ़ी कटऑफ