चर्च के अधिकारियों पर लगा धर्म परिवर्तन का आरोप,बजरंग दल के लोगों ने चर्च में गाया भजन
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राघु सकलेशपुरा ने बताया कि विश्वनाथ नाम के एक आदमी का धर्म परिवर्तन करने के लिए चर्च ले जाया गया था जिसके बाद विश्वनाथ ने पादरी सोमू और अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई।
कर्नाटक में चर्च के अधिकारियों पर हिंदू संगठनों ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए चर्च के अधिकारियों के साथ मारपीट की है। जिससे चर्च के पादरी और उनके कुछ कर्मचारियों को चोटें आई हैं, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
कर्नाटक में धर्म परिवर्तन का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है, सूत्रों की माने तो जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के विरोध में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ताओं ने रविवार को हुबली में स्थित एक चर्च में जाकर भजन गाए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक चर्च के पादरी सोमू को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ चर्च के अधिकारियों ने धर्म परिवर्तन की बात को पूरी तरह से नकार दिया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक वीडियो जारी हुआ है, जिसमें दर्जनों महिलाएं और पुरुष हुबली स्थित चर्च में मौजूद हैं और भजन गा रहे हैं। जिसके बाद बीजेपी के एक लोकल विधायक अरविंद बेल्लाड ने राजमार्ग पर चक्काजाम किया और चर्च के पादरी सोमू की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। दोनों पक्षों ने आरोप लगाया है कि इस घटना को लेकर उनके ऊपर हमला किया गया था।
बता दें कि चर्च के पादरी और उनके कर्मचारियों पर अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए सुरक्षा के कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी,और साथ ही धार्मिक भेदभाव को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया, हालांकि उनमें से तीन लोगों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया। वहीं दूसरी तरफ चर्च के अधिकारियों ने भी मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार अभी मामले की जांच चल रही है और फिलहाल सोमू को गिरफ्तार किया गया है।
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक राघु सकलेशपुरा के अनुसार विश्वनाथ नाम के एक आदमी का धर्म परिवर्तन करने के लिए चर्च ले जाया गया था जिसके बाद विश्वनाथ ने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में दी और पादरी सोमू और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद बजरंग दल के लोगों ने चर्च के अंदर इकट्ठा होकर विरोध शुरु कर दिया और भजन गाना शुरू कर दिया। विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि पादरी और अन्य लोगों ने उसका धर्मांतरण करने की कोशिश की और हिंदू भजन गाने पर पादरी ने उसे गालियां भी दी
चर्च के वरिष्ठ सदस्य रेवरेंड कैडरिक जैकब के अनुसार जब विश्वनाथ ने हमारे चर्च में भजन गाना शुरू किया,तो पादरी सोमू अवराधी वहां आ गए और विश्वनाथ को घेर लिया जिस वजह से वहां मौजूद कुछ महिलाओं को भी चोटें आई हैं।