टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आर अश्विन की चार साल बाद वापसी
यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम आर अश्विन का है। अश्विन 2017 से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं। वह अब चार साल बाद नीली जर्सी में दिखाई देंगे।
यूएई और ओमान में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम आर अश्विन का है। अश्विन 2017 से भारतीय टी20 टीम से बाहर हैं। वह अब चार साल बाद नीली जर्सी में दिखाई देंगे। वहीं भारत के रिस्ट स्पिनर्स की जोड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को टीम में जगह नहीं मिली है। श्रीलंका में लिमेटेड ओवर की सीरीज में भारत के कप्तान रहे शिखर धवन को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी के फैंस के लिए बेहद अच्छी खबर है। पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को मेंटर के रुप में टीम में शामिल किया गया है। इसकी जानकारी बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने टीम की घोषणा करते हुए दी है। जय शाह ने धोनी के बारे में कहा- “जब में दुबई में था तो मैंने एमएस से बात की थी और वो सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के मेंटर बनने के लिए राजी हो गए थे। मैंने अपने साथियों से भी बात की और वो भी एमएस को शामिल करने के लिए तैयार थे”। साथ ही उन्होंने कहा “मैंने कप्तान, उपकप्तान और रवि शास्त्री से भी बात की और सभी राजी थे”।
15 सदस्य की भारतीय टीम में वरुण चकर्वर्ती, राहुल चहर और सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है वहीं श्रेयस अय्यर, दीपक चहर और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय में रखा गया है।
टी20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा(उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन(विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
अश्विन ने जुलाई 2017 से नहीं खेला इंटरनेशनल टी20:
आर अश्विन ने भारतीय टी20 टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला जुलाई 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वह टीम से बाहर चल रहे थे। 2021 आईपीएल के पहले संस्करण में अश्विन ने आठ में से पांच मैच खेले थे और उनकी इकोनोमी 7.73 की रही। आईपीएल 2021 में टॉप 5 विकेट टेकर्स में रहने वाल चहर को भी अपने प्रदर्शन का इनाम मिला है।
भारत का मिडिल ऑर्डर:
मिडिल ऑर्डर में सुर्यकुमार यादव, ईशान किशन और रिषभ पंत हैं और ये तीनों ही अपनी विस्फोटक और आक्रमक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। वहीं हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को ऑलराउंडर के रुप में शामिल किया गया है। सूर्यकुमार और ईशान ने आईपीएल के साथ ही भारतीय टीम के लिए भी बेहद शानदार प्रदर्शन किया था जिसका फल उन्हें मिला है।