अब किसान पुलिस थानों और डीएम ऑफिस में अपना टेन्ट लगाएंगे- राकेश टिकैत
सुप्रीम कोर्ट का ऑडर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटा दिया है जिसके बाद राकेश टिकैत ने यह कहा है कि केंद्र के तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट का ऑडर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटा दिया है जिसके बाद राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यह कहा है कि केंद्र के तीनों कृषि कानूनों ( Three Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यह कहा है कि अब किसान पुलिस थानों और डीएम ऑफिस में अपना टेन्ट लगाएंगे।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों के टेन्ट को पुलिस जेसीबी की मद्द से हटाने की कोशिश कर रही है। अगर पुलिस या प्रशासन ऐसा करती है तो किसान पुलिस थानों और डीएम ऑफिस में अपना टेन्ट लगाएंगे। राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि किसानों का आंदोलन तीनों कृषि कानूनों (Three Farm Laws) के खिलाफ और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर पक्की गारंटी कानून को लेकर है। उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों की फसल किसी भी मंडी में नहीं बिक रही है तो वह अपनी फसल दिल्ली में जाकर बेचेंगे।
वहीं किसान एकता मंच ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आधी रात को पुलिस द्वारा टिकरी बॉर्डर पर रास्ते खुलवाने को लेकर बिना बातचीत के कार्रवाई करने की कोशिश की गई लेकिन किसान एकजुट होकर तुरंत वहां पहुंच गए। किसान एकता मंच ने कहा कि अभी हालात पहले से बेहतर हैं। किसानों ने रात से ही अपने सारे काम काज शुरू कर दिए हैं। किसान एकता मंच ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि 'हर जोर जुल्म की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है।'
आपको बता दें कि तकरीबन एक साल से किसान आंदोलन चल रहा है और दिसंबर से किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मंच लगाकर आंदोलन तेज किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने लोहे के तार से बैरिकेडिंग लगाकर सारे रास्ता को बंद कर दिया था। 30 जनवरी को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, यूपी गेट से गाजीपुर बार्डर तक दिल्ली जाने वाली सभी लाइनों पर सीमेंटेड बैरियर लगाकर सारे रास्तों को पूरी तरह से बाधित कर दिया गया था।