प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी, जनिए क्यों मनाते हैं हिंदी दिवस
आज देश भर में हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को बधाई दी। हिंदी में किए गए प्रयासो की न केवल सराहना की अपितु हिंदी भाषा की वैश्विक मंच पर बन रही मजबूत पहचान को भी लेकर खुशी जाहिर की।
देश भर में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में समारोह किए जा रहे है। ऐसे में भारत सरकार और राजभाषा विभाग के निर्देशन में हिंदी दिवस पर विज्ञान भवन में एक भव्य आयोजन आयोजित किया जा रहा है। बीते वर्ष में कोरोना महामारी के कारण यह आयोजन स्थागित कर दिया गया था। समारोह में 2018 से लेकर अब तक के राट्रभाषा हिंदी को बढ़ावा देने और इस संदर्भ में निरंतर प्रयासरत होने वाले अनुभावों को सम्मानित किया जाएगा।
14 सिंतबर को क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस:
14 सितंबर 1949 को भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में नए राष्ट्र में राजकीय काम काज की भाषा के रूप में हिंदी को अपनाया गया था। बता दें जनभाषा से लेकर राज्य भाषा तक के सफर से पहले हिंदी और हिंदी प्रेमियों को एक लंबा संघर्ष करना पड़ा था। हिंदी भाषा को आग्रणी भाषा बनाने में राजेन्द्र सिन्हा, मैथिलीशरण गुप्त, सेठ गोविंद दास जैसे साहित्य प्रेमियों ने अहम योगदान दिया।
दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी:
भारत के लिए ये बहुत गौरव की बात है वर्ल्ड लैग्वेंज डाटाबेस के अनुसार दुनिया में बीस सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा में से 6 भारतीय भाषा है। जिनमें से हिंदी तीसरे स्थान पर है। वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब हिंदी भारत की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा बन जाएगी।
"निज भाषां उन्नति अहै
सब उन्नति के मूल"।
अंततः हिंदी निंरतर अपने विकास में प्रयासरत है भारतवासियों का यह मौलिक और नैतिक कर्तव्य है कि वो अपनी भाषा को न केवल खुद बोले बल्कि दूसरों को भी प्रोत्साहित करें।