मृदुल बने जेईई एडवांस्ड 2021 के टॉपर, लड़कियों में काव्या ने किया टॉप

जेईई एडवांस की परीक्षा में छात्र-छात्राओं दोनों वर्ग में आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में टॉप करने के साथ-साथ जेईई प्रवेश परीक्षा में सबसे बेहतरीन स्कोर प्राप्त कर इतिहास रच दिया है।

Oct 16, 2021 - 19:28
December 10, 2021 - 10:55
 0
मृदुल बने जेईई एडवांस्ड 2021 के टॉपर, लड़कियों में काव्या ने किया टॉप
Image Source -Deccan herald

JEE Advanced Result 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(आईआईटी) में एडमिशन लेने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 का रिजल्ट शुक्रवार सुबह घोषित किया गया। जिसमें 41862 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में पास किया गया। आपको बता दें कि इस बार जेईई एडवांस्ड के पेपर 1 और पेपर 2 को मिलाकर कुल 1,41,699 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 41,862 परीक्षार्थियों को सफलता हाथ लगी जिसमें 6452 लड़कियां हैं, जो कि परीक्षा में पास हुए परीक्षार्थियों का 15.41 फीसद है।

मृदुल अग्रवाल बने टॉपर:

जेईई एडवांस की परीक्षा में छात्र-छात्राओं दोनों वर्ग में आईआईटी दिल्ली क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने टॉप किया है। मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में टॉप करने के साथ-साथ जेईई प्रवेश परीक्षा में सबसे बेहतरीन स्कोर प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। मृदुल अग्रवाल ने परीक्षा में 360 में से 348 अंक हासिल कर टॉप किया है। मृदुल को जेईई प्रवेश परीक्षा में 96.66 फीसद अंक मिले हैं जो 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा हासिल किया गया सबसे उच्चतम स्कोर है। पिछले एक दशक में जेईई प्रवेश परीक्षा में उच्चतम स्कोर 96 फीसद रहा है। वहीं 2012 में जेईई प्रवेश परीक्षा टॉपर ने कुल 401 में से 385 स्कोर किया था। जबकि 2020 जेईई प्रवेश परीक्षा 396 अंकों की थी और उच्चतम अंक 352 थे।

आपको बता दें कि जेईई मेन 2021 की परीक्षा में भी मृदुल अग्रवाल ने टॉप किया था। उन्होंने सत्र 1 और सत्र 2 में 300 अंकों के साथ 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए थे। वहीं आईआईटी दिल्ली क्षेत्र की काव्या चोपड़ा ने लड़कियों के वर्ग में टॉप किया है।काव्या चोपड़ा ने  360 में 286 अंक हासिल किए हैं।

जेईई एडवांस 2021  के टॉप 5 परीक्षार्थी:

मृदुल अग्रवाल
धनंजय रमन
अनंत लूनिया
रामास्वामी संतोष रेड्डी
पोलु लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी

जेईई मेन में अच्छे मार्क्स लाने वाले सफल अभ्यर्थियों में 2.5 लाख परीक्षार्थीयों को जेईई एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है।

16 अक्टूबर से Joint Seat Allocation Authority (JoSAA) के तहत रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग शुरू होगी। 22 अक्टूबर सुबह 10 बजे से  पहला मॉक सीट आवंटन जारी होगा वहीं 24 अक्टूबर से दूसरे सीट आवंटन की लिस्ट जारी होगी।  सीट आवंटन का पहला राउंड 27 अक्टूबर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। ऑनलाइन रिपोर्टिंग, डॉक्यूमेंट अपलोड, फीस पेमेंट, रिस्पोंस का काम चलेंगा।  इस साल जेईई-मेन परीक्षा चार बार अयोजित कराई गई ताकि अंकों में सुधार किया जा सके।

यह भी पढ़ें:नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने जारी की 2021 के टॉप कॉलेज़ की रैंकिंग,आईआईएससी बैंगलोर फिर से शीर्ष स्थान पर

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com