Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्ममेकर की डॉक्यूमेंट्री ने जीता गोल्डन आई अवार्ड

Golden Eye Award: शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स ने शनिवार को 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र के लिए 2022 'ल ऑइल डी' और (गोल्डन आई) अवॉर्ड जीता है।

May 30, 2022 - 19:33
May 30, 2022 - 21:31
 0
Cannes 2022: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन फिल्ममेकर की डॉक्यूमेंट्री ने जीता गोल्डन आई अवार्ड
Cannes film festival 2022

भारतीय फिल्ममेकर शौनक सेन(shaunak sen) की डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स(All That Breathes) को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes film festival 2022) में गोल्डन आई अवार्ड से नवाजा गया यह अवार्ड डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को दिया जाता है। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म कान्स में भारत की एकमात्र एंट्री थी और इसे स्पेशल स्क्रीनिंग के साथ दिखाया गया था। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब किसी भारतीय डॉक्यूमेंट्री ने यह पुरस्कार जीता है।

गहरा संदेश देती है कहानी

ऑल दैट ब्रीथ्स की कहानी नेचर और इंसान के एक ऐसे बैलेंस को दिखाती है जहां दोनो ही बदलते और बिगड़ते पर्यावरण की मार झेल रहें है और लगातार जीवन में संघर्ष कर रहे है। कहानी दिल्ली के वजीराबाद में रहने वाले दो भाइयों मोहम्मद सऊद और नदीम शहज़ाद पर बेस्ड है जो एक बेसमेंट में पक्षियों की देखभाल करते हैं, खासकर चील की, जो दिल्ली की धुंध -भरी हवा में सही से उड़ और जी नही पा रही हैं। जिसके चलते वह अपने जीवन संघर्ष के लिए दिल्ली से दूरी बना रही हैं। बता दें कि कान्स फेस्टिवल से पहले फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर इस साल जनवरी में सनडेंस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे वर्ल्ड सिनेमा डॉक्यूमेंट्री ग्रैंड जूरी अवार्ड से नवाज़ा गया था।

सिटीज़ ऑफ स्लीप

ऑल दैट ब्रीथ्स से पहले डायरेक्टर शौनक सेन 2015 में डॉक्यूमेंट्री सिटीज ऑफ स्लीप बनाई थी जो दिल्ली में रह रहे बेघर लोगों पर बेस्ड थी जो सोने के लिए जगह ढूंढते हैं।

कलाकार जता रहें हैं खुशी :

फिल्म के अवार्ड जीतने पर तमाम फिल्म कलाकारों ने खुशी जताई है। फिल्म को लेकर एक्टर तिलोतिमा शोमे ने ट्वीट किया और कहा - “ऑल दैट ब्रीथ्स की इस बड़ी जीत के लिए शाबाश शौनक सेन, इसने भारत को गर्व महसूस करवाया है।”

वहीं MP अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur) ने ट्वीट करते हुए कहा - डॉक्यूमेंट्री ऑल दैट ब्रीथ्स को कान्स फिल्म फेस्टिवल में अवार्ड से नवाजे जाने के लिए भारतीय फिल्ममेकर शौनक सेन को बधाई, मुझे विश्वास है कि यह अन्य भारतीय डॉक्यूमेंट्री मेकर्स को विश्वस्तर पर कुछ ऐसा ही बड़ा कर दिखाने के लिए प्रेरित करेगा।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.