SBI ने अपने ग्राहकों को भारी नुकसान से बचने के तरीकों को बताते हुए किया अलर्ट

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) भारत की सबसे बड़े बैंको में से एक है। SBI की सर्वोच्च संख्या में ग्राहक होने के कारण, बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।

Oct 30, 2021 - 21:11
January 5, 2022 - 12:15
 13
SBI ने अपने ग्राहकों को  भारी नुकसान से बचने के तरीकों को बताते हुए किया अलर्ट
Image Source: newsncr.com

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  भारत की  सबसे बड़े बैंको में से एक है। SBI की सर्वोच्च संख्या में ग्राहक होने के कारण, बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है।  SBI हमेशा अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखता है ताकि ग्राहक किसी प्रकार की फ्रॉड का शिकार न हो।

बैंक ने कहा है कि ग्राहक ऐसे कोई भी मैसेज या मेल पर क्लिक ना करें जो  मैसेज या मेल ठीक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)  के बताकर भेजे जाते हैं। ग्राहक  इस  प्रकार के मैसेज खोलते समय सतर्क   रहें, क्योंकि इनके जरिए आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश हो सकती है। बैंक  चाहता है कि उनका कोई ग्राहक फ्रॉड का शिकार ना हो।

विगत कुछ दिनों से कुछ ऐसे मामले सामने आए है जिसमें मैसेज या मेल के जरिए SBI के ग्राहकों में फ्रॉड होने के मामले सामने आए है। अत: बैंक ने अपने ग्राहकों को कुछ  ऐसे तरीके बताएं हैं जिससे ग्राहक ऐसे फ्रॉड से बच सकते है।

 एसबीआई  ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल ट्वीट करते हुए   लिखा कि किसी को भी अंदर आने देने से पहले हमेशा जांच लें कि दरवाजे के पीछे कौन है। बैंक ने कहा एसबीआई ग्राहकों को हमेशा 'एसबीआई / एसबी' से शुरू होने वाले शोर्टकोड की जांच करनी चाहिए, उदाहरण के लिए SBIBNK, SBIINB, SBIPSG और SBYONO, बैंक ने आगे अपने खाताधारकों और अन्य ग्राहकों को अलर्ट किया कि विभिन्न तरीकों से आए मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया न दें।

एसबीआई ने अपने ग्राहकों की  सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए  'कस्टमर्स केयर का नंबर' भी जारी किया है ।  ग्राहक किसी भी जानकारी के लिए इस  कस्टमर केयर नंबर्स 1800 11 2211, 1800 425 3800 या 080 26599990 पर संपर्क कर बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी ले सकते हैं, तथा  फ्रॉड होने से अपने आप को बचा सकते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.