भारत में एक और वायरस ने दी दस्तक ,लम्पी वायरस से गुजरात में 1240 से अधिक पशुओं की मृत्यु
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में लम्पी वायरस का पहला केस सामने आते ही पशुपालन, मेडिकल व अन्य विभागों की बैठक बुलाकर पशुओं के उपचार व टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दे दिया है।
मानवता पर बीते 2 वर्षो में कोरोना महामारी और मंकीपॉक्स जैसी महामारियों के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल का खतरा मंडरा रहा है । जहां कोरोना महामारी से विश्वभर में 6.41 करोड़ और भारत में 5.26 लाख लोगों की मृत्यु हो चुकी है, तो वहीं मंकीपॉक्स के भी विश्वभर में अब तक 21,148 मामले सामने आ चुके हैं । भारत के केरल में जिस व्यक्ति में सबसे पहले मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए थे, बीते दिन उस व्यक्ति की भी मृत्यु हो चुकी है । जिससे मानवता पर एक और संकट का आभास हो रहा है। किंतु इस बार मानव जाति ही नहीं पशुओं पर भी ऐसी ही आपातकालीन स्थिति मंडरा रही है। गुजरात के 17 जिलों में पशुओं में लम्पी नामक त्वचा रोग का विस्फोट हो चुका है । जिससे अब तक 1240 से अधिक पशुओं की मृत्यु हो चुकी है ।
गुजरात सरकार ने लम्पी के फैलाव की रोकथाम के लिए सर्वेक्षण, उपचार और टीकाकरण की नीति को अपनाया है और सभी पशु मेलों के आयोजन पर भी तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। यह रोग अभी तक गुजरात के 17 जिलों में फैल चुका है जिनमें कच्छ, जामनगर, देवभूमि द्वारका, राजकोट, पोरबंदर, मोरबी, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, बनासकांठा, पाटण, सूरत, सुरेंद्रनगर, भावनगर अरवल्ली और पंचमहल शामिल हैं।
इस रोग के लक्षण बताते हुए गुजरात के कृषि व पशुपालन मंत्री राघव जी पटेल ने बताया कि यह एक त्वचा रोग है और यह दूषित भोजन- पानी से फैलता है। इस वायरस के कारण मवेशियों में बुखार, आंख और नाक से स्राव, मुंह से लार पूरे शरीर में गांठ और नरम छाले पड़ने के साथ दूध का उत्पादन कम हो जाता है। साथ ही खाना-पीना बंद कर पशु शक्तिहीन होकर जमीन पर बैठ जाते हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में लम्पी वायरस का पहला केस सामने आते ही पशुपालन, मेडिकल व अन्य विभागों की बैठक बुलाकर पशुओं के उपचार व टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निर्देश दे दिया है। बीमारी से बचाव के लिए अब तक गुजरात सरकार द्वारा 5.74 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है । गुजरात सरकार ने लम्पी वायरस सम्बंधी सहायता के लिए 1962 हेल्पलाइन भी शुरू की है।