नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने जारी की 2021 के टॉप कॉलेज़ की रैंकिंग,आईआईएससी बैंगलोर फिर से शीर्ष स्थान पर

एनआईआरएफ ने आज जारी की 2021 की टॉप युनिवर्सिटी की लिस्ट,आईआईएससी बैंगलोर फिर से पहले नंबर पर।

September 10, 2021 - 13:50
December 9, 2021 - 11:21
 0
नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने जारी की 2021 के टॉप कॉलेज़ की रैंकिंग,आईआईएससी बैंगलोर फिर से शीर्ष स्थान पर
NIRF Ranking @News18

शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में इंस्टीट्यूट्स की 2021 की एनआईआरएफ(NIRF)  रैंकिंग की घोषणा की है। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इस बार यह रैंकिंग 3 महीनें देरी से प्रकाशित हुई है। इससे पहले 2020 में इस रैंकिंग को जून के महीनें में ही रिलीज़ कर दिया गया था। किस इंस्टीट्यूट ने कौनसी रैंक हासिल की है, nirfindia.org की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।  2021 की एनआईआरएफ रैंकिंग इसलिए भी खास है क्युँकि ये पहला मौका होगा जब रिसर्च से जुड़े इंस्टिट्युटस को भी इस सुची में शामिल किया गया है, यूनिवर्सिटी की लिस्ट में सबसे ऊपर आईआईएससी बैंगलोर का नाम है। 

2021 में किसने मारी बाजी:

2021 की बात कि जाये तो यूनिवर्सिटी में पहला स्थान आईआईएससी(IISC) बैंगलोर ने अपने नाम किया है वहीं दूसरे नंबर पर जेएनयू(JNU),नई दिल्ली है। 
लेकिन बात कॉलेज की कि जाए तो दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाऊस कॉलेज, नई दिल्ली ने पिछली साल की तरह ही इस बार भी बाज़ी मार ली है। वहीं टक्कर देते हुए लेडी श्री राम कॉलेज दूसरे नंबर पर है। आपको बता दें कि लेडी श्री राम कॉलेज भी दिल्ली विश्वविद्यालय का ही कॉलेज है। बात अगर पिछले साल की कि जाए तो टॉप यूनिवर्सिटी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है,और मिरांडा हाउस ने भी अपना मुकाम कायम रखा है। 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग:

29 सितम्बर 2015 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग की घोषणा की गई। एनआईआरएफ देश के तमाम यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों को उनकी शिक्षा की गुणवत्ता के स्तर पर रैंक देता है। इसके लिए एक पूरी टीम का गठन किया जाता है, और वह टीम पुरे साल भर संस्थानों का आंकड़ा तैयार करता है, उसकी गुणवत्ता की जांच करता है। खास तौर पर एनआईआरएफ रैंकिंग का निर्धारण करने में शिक्षा, रिसर्च और बच्चों के प्लेसमेंट को आधार बनाया जाता है। 
एनआईआरएफ रैंकिंग निर्धारित करने वाली टीम का गठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किया जाता है,पहली बार एनआईआरएफ की रैंकिंग 2016 में जारी की गई थी। 

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एनआईआरएफ रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि एनआईआरएफ की रैंकिंग बाकि देशों की रैंकिंग से ज्यादा बेनिफिशियल साबित होती है,और पूरी दुनिया एनआईआरएफ रैंकिंग की तारीफ करती है। उन्होंने इसे पूरी दुनिया के लिए बेंचमार्क बताया, शिक्षा मंत्री ने देश के बाकि सभी प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को एनआईआरएफ में शामिल होने की नसीहत दी और कहा कि इससे कॉलेजों की गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद बढ़ जाती है ।

एनआईआरएफ टॉप यूनिवर्सिटी 2021:

1. आईआईएससी बैंगलोर
2. जेएनयू,नई दिल्ली
3. बीएचयू,बनारस
4. कलकत्ता युनिवर्सिटी,कलकत्ता
5. ऐऐवी, कोयम्बटूर
6 . जेएमआई,नई दिल्ली

एनआईआरएफ टॉप college 2021:

1. मिरांडा कॉलेज(महिला),नई दिल्ली 
2. श्री राम कॉलेज़ (महिला), नई दिल्ली 
3. लोयोला कॉलेज़, चेन्नई
4. संत जेवियर कॉलेज़,कोलकत्ता
5.रामाकृष्णा मिशन विध्या मंदिरा, हावड़ा 
6. पीएसजीआर कृष्णाम्मल कॉलेज़( महिला),कोयम्बटूर

एनआईआरएफ टॉप रिसर्च इंस्टिट्यूट 2021:

1. आईआईएससी बैंगलोर
2. आईआईटी, मद्रास 
3. आईआईटी,बॉम्बई
4. आईआईटी,दिल्ली 
5. आईआईटी,खड़कपुर

Mohammad Altaf Ali Global Opinions Writer at @The Lokdoot.com