राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा गोडसे के बारे में
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट में लिखा “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्व वादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे। जहां सत्य है , वहां आज भी बापू जिंदा है।“
आज 30 जनवरी, यानी गांधीजी की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन साल 1948 में गोडसे ने बापू को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद से इस दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस अवसर पर आज विभिन्न नेता और अभिनेता भी अपने सोशल मीडिया पर गांधीजी को श्रद्धांजली दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी गोडसे पर टिप्पणी की है।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को पुण्यतिथि पर याद करते हुए ट्वीट में लिखा “एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी। सब हिंदुत्व वादियों को लगता है कि गांधीजी नहीं रहे। जहां सत्य है , वहां आज भी बापू जिंदा है।“
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाई जाती है 30 जनवरी
आज ही के दिन यानी 30 जनवरी 1948 की शाम में गॉडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है, बता दें कि आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।
गोडसे ने गांधी को क्यों मारा था ?
गोडसे का गांधी की हत्या के पीछे तर्क था कि उस वक्त गांधी अनशन पर थे और उनकी मांग थी कि भारत के विभिन्न हिस्सों में हो रहे दंगे रुकें। वहीं पाकिस्तान को उसके हिस्से के 50 करोड़ दे दिए जाए। गोडसे ने अपने बयान में जिक्र किया कि जब तक गांधी जिंदा रहेंगे, तब तक भारत और हिंदुओं के खिलाफ काम करते रहेंगे। वहीं गोडसे का एक और तर्क यह था कि "गांधी ने जब मुस्लिमों के पक्ष में अपना अंतिम उपवास रखा तो मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि गांधी के अस्तित्व को तुरंत खत्म करना होगा।" जिसके बाद आखिरकार नाथूराम गोडसे ने आखिरकार 30 जनवरी 1948 की शाम बापू की गोली मारकर हत्या कर दी और महात्मा गांधी के आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। राष्ट्रपिता की हत्या का दोषी मानकर गोडसे को गिरफ्तार किया गया और पंजाब की अंबाला जेल में आखिरकार बापू के हत्यारे गोडसे को 15 नवंबर 1949 को फांसी दी गई।
कौन था नाथूराम गोडसे ?
गोडसे का पूरा नाम नाथूराम विनायकराव गोडसे था। नाथूराम गोडसे को एक हिंदूवादी नेता माना जाता था। गोडसे ने अपना एक संगठन भी बनाया था जिसका नाम ‘हिंदू राष्ट्रीय दल’ था। और इसका उद्देश्य स्वतंत्रता के लिए लड़ना था।
प्रधानमंत्री ने पुण्यतिथि पर किया बापू को याद
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74 वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर देश के बड़े दिग्गजों ने बापू को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते हुए ट्विटर पर लिखा “बापू की पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहा हूं। आज शहीद दिवस पर उन सभी महान व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने वीरता पूर्वक हमारे देश की रक्षा की। उनकी सेवा और बहादुरी हमेशा याद की जाएगी।“
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी श्रद्धांजलि देते हुए किया ट्वीट
गृह मंत्री अमित शाह ने भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा “गांधी जी ने हर भारतीय के हृदय में स्वदेशी स्वभाषा और स्वराज की अलख जगाई।“