कोरोना के चलते रद्द हुआ भारत और इंग्लैण्ड का 5वां टेस्ट मैच
भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था।
भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जाने वाले 5वें टेस्ट मैच को कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना था। लेकिन इसके एक दिन पहले ही टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। जिस वजह से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में, अब तक हुए चार मुकाबलों में भारत 2-1 से आगे है।
इससे पहले 8 सितंबर को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और तीन सहयोगी स्टॉफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया था। मगर जब गुरुवार देर रात टीम के फिज़ियो योगेश परमार भी कोविड से संक्रमित पाए गए, तो भारत के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को खेलने से इनकार कर दिया। उसके बाद बोर्ड को मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।
क्या आगे भी हो सकते हैं मैच:
बोर्ड ने बताया है कि रद्द किए गए मैच को दोबारा आयोजित करने के लिए सही वक्त की तलाश जारी है. बोर्ड ने ट्वीट में कहा, “BCCI और ECB के बीच बेहतरीन रिश्तों को ध्यान में रखते हुए, BCCI ने ECB के सामने रद्द किए गए टेस्ट मैच को दोबारा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है. दोनों बोर्ड टेस्ट मैच के आयोजन के लिए सही समय तलाशने पर काम करेंगे।”
दोनों टीमों के पास इस मैच को अगले साल खेलने का मौका रहेगा. भारतीय टीम को जून 2022 में इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. ऐसे में दोनों बोर्ड आपसी तालमेल और चर्चाओं के जरिए इस दौरे पर ही पांचवां टेस्ट मैच खेल सकते हैं. इसके लिए अलग से वक्त भी निकाला जा सकता है या फिर वनडे या टी20 सीरीज में से किसी एक की जगह टेस्ट मैच खेला जा सकता है।