भारतीय मोटरसाईकल निर्माता कंपनी 2022 में लॉन्च करेगी एक से एक क्रूजर और स्पोर्ट मॉडल की मोटरसाइकिलें

आने वाले दिनों में मोटरसाइकिल के एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स दिखाई देने की उम्मीद है। आइये जानते हैं कौनसी मोटरसाइकिल होने जा रही हैं लॉन्च

April 10, 2022 - 00:56
April 10, 2022 - 01:00
 0
भारतीय मोटरसाईकल निर्माता कंपनी 2022 में लॉन्च करेगी एक से एक क्रूजर और स्पोर्ट मॉडल की मोटरसाइकिलें
मोटरसाइकिल -फोटो : Social Media

भारतीय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी 2022 में एक से बढ़कर एक स्पोर्ट वा क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। इसके अंतर्गत आपको मोटरसाइकिल के एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते है।

कौन कौन सी मोटरसाइकिल होंगी लॉन्च:-

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

रॉयल इनफील्ड हंटर 350 के कुछ स्पेसिफिकेशन 2020 में आई meteor 350  से लिए गए हैं। एक अनुमान के अनुसार इस मोटरसाइकिल में 17 इंच के अलाय व्हील होने की उम्मीद है, जो कि काफी किफायती होंगे। खर्च कम हो इसके लियर कंपनी meteor 350 में पाए जाने वाले ट्रिपल पॉड क्लस्टर को शामिल ना करे। रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 के अंदर एक सिंगल सिलेंडर,349 सी सी का इंजन मिल सकता है। जैसा कि 350 meteor में था।

Meteor 650:-

रॉयल एनफील्ड 650 cc क्रूजर पर भी काम कर रही है। इसके अंतर्गत आपको  सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हैलोजन हेडलैंप, यूएसडी फोर्क्स, अलॉय व्हील्स, डुअल एग्जॉस्ट पाइप और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलेगा। और साथ ही  आपको Interceptor 650 और Continental GT650  इंजन भी मिलेगा।

2022 KTM RC390:-

KTM मोटरसाइकिल जल्द ही अपनी नई मॉडल की Rc390 मोटरसाइकिल लांच करेगी। इसको स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम के साथ बनाया जाएगा, जो पिछले मॉडल से बिल्कुल  एक दम अलग होगा।  RC390 में  आपको डुअल-चैनल कॉर्नरिंग ABS, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ब्लूटूथ क्षमताओं के साथ) और एडजस्टेबल फ्रंट और रियर सस्पेंशन मिल सकता है। वहीं इंजन की बात करें तो एक सिंगल सिलेंडर 373.27cc लिक्विड-कूल्ड के साथ मिलेगा।

ट्रायंफ टाइगर 1200:-

साल 2022 में ट्रॉयम्फ अपनी प्रमुख वा एडवेंचर मॉडल की टूरर मोटरसाईकल को लॉन्च करेगा। मोटरसाइकिल के अंदर सुविधा को लेकर बात करें तो आपको एक समायोज्य फ्रंट विजर ,कीलेस स्टार्ट, एक 7 इंच TFT  डिस्प्ले,कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, आदि मिलेगा। साथ ही  हिल होल्ड, क्रूज़ कंट्रोल, राइडिंग मोड्स, हीटेड ग्रिप्स और  अन्य बहुत कुछ। ट्रॉयम्फ टाइगर में 1200 में इंजन को लेकर बात करें तो 1,160 cc के तीन सिलेंडर इंजन इसमे आपको मिलेगा ,जो 150 ps की पॉवर और 130 nm का टॉर्क बनाता है।

Amit kumar TRAINEE JOURNALIST@IIMC DELHI