Punjab: कैप्टन ने सिद्धु को पंजाब कांग्रेस में कलह की वजह बताया, कहा जीतने नहीं दूंगा चुनाव
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचते ही नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की भीतर सारी कलह की वजह नवजोत सिंह सिद्धू है।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचने पर नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के भीतर सारी कलह की वजह नवजोत सिंह सिद्धू है, और उन्हीं की वजह से पंजाब की राजनीति में इतना उतार-चढ़ाव आया है। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह अब कांग्रेस का हिस्सा नहीं है, और अब कांग्रेस का साथ भी नहीं देंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की राजनीति के लिए सही नहीं हैं और वह नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव में जीतने नहीं देंगे चाहे वह चुनाव कहीं से भी लड़े। पंजाब की राजनीति में उथल-पुथल का कारण कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू को बताया है।
सिद्धू के आने से कांग्रेस की हालत खराब हुई:
कैप्टन ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी का काम तो सरकार चलाना है,लेकिन पार्टी को संभालना नवजोत सिंह सिद्धू का काम है, इसलिए उन्हें चन्नी के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस का हाल कभी ऐसा नहीं हुआ था जैसा सिद्धू के काल में हुआ है।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की बात पर कैप्टन ने साफ कर दिया कि वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं।दिल्ली जाने की बात पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर (एनएसए) अजीत डोबाल से मुलाकात करने गये थे।उन्होंने कहा कि मेरी अजीत डोबाल से बातचीत पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन को लेकर हुई जो हमारी सुरक्षा को लेकर सही नहीं है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं सीएम नहीं हूँ। मगर पंजाब तो हमारा है, पंजाब की सुरक्षा को लेकर मेरी भी उतनी ही जिम्मेदारी है जितना एक मुख्यमंत्री की होती है। मैं नहीं चाहता कि पंजाब में पहले जैसे हालात पैदा हो। अजीत डोबाल से मिलने का यही कारण था।
किसानों की समस्या को लेकर मिले अमित शाह से:
कुछ दिन पहले एक चैनल से बातचीत के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आम आदमी पार्टी(आप) का लेवल पंजाब की राजनीति में तेजी से बढ़ रहा है,वहीं दुसरी तरफ कांग्रेस का ग्राफ 20 फीसद कम हो गया है। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों को कृषि बिल पर आन्दोलन करते हुए लगभग एक साल पूरा हो गया लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है, जिसको लेकर मैं बहुत चिंतित हूँ, इसलिए मैंने गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि किसानों की समस्या पर ध्यान दिया जाए और इसका समाधान जल्द से जल्द निकाला जाए। मैंने पंजाब में फसल विविधिकरण के लिए 25 हजार करोड़ रुपये की मांग भी की है ।
दलित नेता को बनाया गया सीएम:
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू से कलह के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पंजाब में एक दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया था। मंगलवार को चरणजीत सिंह चन्नी की तारीफ करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि चन्नी एक शिक्षित व्यक्ति है। मेरे साथ उन्होंने मंत्री के तौर पर काफी अच्छा काम किया था, इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि वह सीएम के रूप में भी अच्छा काम करेंगे, मगर नवजोत सिंह सिद्धू चन्नी पर हावी होना चाहते हैं।
जी 23 क्या है?
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को जी 23 की बात सुननी और समझनी चाहिए। आपको बता दें कि जी 23 कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक समुह है जो कांग्रेस की नीतियों से वास्ता नहीं रखता,और गैर गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की बात करता है जिसमें गुलाम नबी आजाद,कपिल सिब्बल,आनंद शर्मा, विवेक तन्खा और मनीष तिवारी शामिल हैं। एक नेता जितिन प्रसाद भी जी 23 का हिस्सा थे लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो चुके हैं
यह भी पढ़े:अरविंद केजरीवाल ने कहा, ऐसा सीएम दूंगा जिस पर पंजाब के लोगों को होगा गर्व