पाकिस्तान राजनीति में नए सेक्स स्कैण्डल से मचा कोहराम, मरियम नवाज पर लगा विडियों वायरल करवाने का इल्जाम

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के जाने माने नेता मोहम्मद जुबैर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है , यही वजह हैं कि पाकिस्तानी राजनीति में बवाल मचा हुआ है।

Oct 1, 2021 - 14:48
December 10, 2021 - 10:02
 0
पाकिस्तान राजनीति में नए सेक्स स्कैण्डल से मचा कोहराम, मरियम नवाज पर लगा विडियों वायरल करवाने का इल्जाम
मरियम नवाज (फाइल फोटो)

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के जाने माने नेता मोहम्मद जुबैर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया है, यही वजह हैं कि पाकिस्तानी राजनीति में बवाल मचा हुआ है।

पाकिस्तान राजनीति में एक नया बवाल तब खड़ा हो गया जब देर रात रविवार को मुस्लिम लीग के जाने माने चेहरे मोहम्मद जुबैर का एक सेक्स संबधी वीडियों न केवल लीक हो गया अपितु कुछ ही मिनटों में वायरल भी हो गया। हाँलाकि वीडियों के संदर्भ में जुबैर ने इसे षडयंत्र और फर्जी करार दिया है। तो वही पार्टी की आलाकमान मरियम नवाज ने अधिकारिक तौर पर बयान जारी कर कहा है कि ये मोहम्मद जुबैर का व्यक्तिगत मसला है, ऐसे किसी का वीडियों को सरेआम करना उचित नहीं है ,वह पार्टी में प्रवक्ता के पद पर बरकरार रहेंगे।

मरियम पर लग रहा है चचा को बदनाम करवाने का आरोप:

मोहम्मद जुबैर और शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई है, मरियम के अपने दोनों चचाजानों से रिश्ते अच्छे नहीं है। 2023 में पाकिस्तान में चुनाव होने वाले हैं, और मरियम अपने दम पर चुनावी रण में उतरना चाहती हैं। ऐसे में सियासत के अखाड़े में ऐसे मामले आते रहते हैं। राजनीतिक धुंरधरों का मानना था कि इसके कयास लंबे समय से लगाए जा रहे थे।


जानिए कौन है मरियम और राजनीति में कैसे बनाया अपना नाम:

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज तब चर्चा में आई जब 2018 में उन्हें चुनावी टिकट पार्टी की ओर से मिला। पर उसी दौरान जुलाई में उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उन्हें जेल में डाल दिया गया था। साल 2019 में वो रिहा हुई और जेल से लौटते ही उनके तेवर बदले हुए नजर आए थे। उन्होने सभी विपक्षी दलों को एक किया था और खुद उनकी अगुवाई की थी। बता दें कि साल 2020 में मरियम ने एक बड़ी राजनीतिक रैली की, इसी बीच उन्हें अंतर्राष्ट्रीय फेम भी मिलने लगा था।
हाल ही में मरियम ने अपने संपति का खुलासा किया जो करीब 37 करोड़ की है।
साथ ही इस साल बीबीसी ने विश्व की 100 सबसे प्रभावशाली महिला की सूची जारी की जिसमें मरियम का नाम भी मौजूद है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.