बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर टीएमसी की चुप्पी पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल

हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों के मामले सामने आए हैं। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया और इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई है।

Oct 18, 2021 - 18:58
December 10, 2021 - 11:39
 0
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर टीएमसी की चुप्पी पर विपक्ष ने खड़े किए सवाल
Image source: deccanherald.com

हाल ही में बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमलों के मामले सामने आए हैं। बांग्लादेश पुलिस का कहना है कि दुर्गा पूजा के दौरान चांदपुर जिले में भीड़ ने हिंदू मंदिर पर हमला किया और इस दौरान हुई झड़प में गोली मारकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई है। देश के अलग-अलग हिस्सों से मंदिरों पर इसी तरह के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। 


बांग्लादेश में मंदिरों और दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमलों को लेकर कांग्रेस और बुद्धिजीवियों के एक वर्ग पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को कहा कि उनके पाखंड का खुलासा हो गया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने प्रेस को संबोधित करते हुए दावा किया है कि ‘‘ ट्विटर पर सक्रिय टीएमसी नेता और उनकी करीबी हस्तियों ने बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान कई जिलों में हिंदुओं पर हुए जानलेवा हमलों की निंदा करने के लिए कुछ नहीं कहा। बता दें कि उनका इशारा टीएमसी नेता कुणाल घोष की तरफ था।


वहीं भट्टाचार्य ने सवाल किया कि ‘‘क्या हमारी दुकानों में मोमबत्ती खत्म हो गई है जो हमने इन हमलों की निंदा करने वाला कोई मोमबत्ती जुलूस (candle march) निकलते नहीं देखे।’’ उन्होंने पड़ोसी देशों में भारतीय अल्पसंख्यकों की दशा के बारे में वास्तव में चिंता करने वाली भाजपा को एकमात्र पार्टी बताया। इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘‘हम हिंदुओं के पूजा स्थलों पर जिहादियों के हमलों की सख्त निंदा करते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें:कपिल सिब्बल ने आरएसएस प्रमुख पर साधा निशाना, बोले– ‘जो कहा था वो कर के दिखाए’