PM Kisan Scheme: ई - केवाईसी से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, 22 मई तक बढ़ी ई - केवाईसी की अंतिम तिथि

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को अब तक कुल 10 किश्ते प्राप्त हो चुकी हैं। अब 11वीं किश्त का बेसब्री से सभी को इंतजार है। 1 अप्रैल को 11वीं किश्त जारी होने की संभावना है। दरअसल, इस स्कीम के अंतर्गत अब किसान भाइयों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है।

March 30, 2022 - 02:52
March 30, 2022 - 05:49
 0
PM Kisan Scheme: ई - केवाईसी से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, 22 मई तक बढ़ी  ई - केवाईसी की अंतिम तिथि
PM Kisan Scheme- फोटो : Pixabey

देश के छोटे, सीमांत व निर्धन कृषकों की जीवन की दशा में सुधार तथा उनके आर्थिक स्तर में वृद्धि के लिए भारत सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2018 को किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को प्रति वर्ष ₹6000 (प्रत्येक माह में ₹2000 की किस्त ) की आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मुहैया कराई जाती है।

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को अब तक कुल 10 किश्ते प्राप्त हो चुकी हैं। अब 11वीं किश्त का बेसब्री से सभी को इंतजार है। 1 अप्रैल को 11वीं किश्त जारी होने की संभावना है। दरअसल, इस स्कीम के अंतर्गत अब किसान भाइयों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। ई - केवाईसी की अंतिम तिथि सरकार के द्वारा 31 मार्च 2022 घोषित की गई थी। लेकिन अब यह बढ़ाकर 22 मई 2022 कर दी गई है। जो किसान ई - केवाईसी नहीं करवाएंगे उन्हें 11वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा।

ईकेवाईसी आवश्यक क्यों है?

ईकेवाईसी कराना इसलिए आवश्यक है क्योंकि कुछ लोग फर्जी किसान बनकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने योजना की धनराशि अपात्र व व्यर्थ लोगों तक न पहुंचे। इसके लिए पीएम ई - केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है।

ई केवाईसी कैसे करें ?

1. सबसे पहले PMkisan.gov.in पोर्टल पर जाएं।

2. इसके बाद होम पेज में ई केवाईसी लिंक ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर डालें और सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. फिर आप वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।

5. आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगी. फिर इसके बाद इसे बताए गए स्थान पर दर्ज करें।

6. इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

7. इसके बाद आपको फिर से एक ओटीपी मिल जाएगी. इससे बॉक्स में टाइप करें।

8. इसके बाद पूछी गई जानकारियों को यदि आपने सही सही भरा है तो आपको ई केवाईसी पूरा होने का एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा।

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर लिखकर आ जाएगा कि आपका पीएम किसान ई केवाईसी पूरा हो गया है। अर्थात आप पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पाने के हकदार हो गए हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.