आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी करने जा रही हैं दूसरी शादी, प्रदीप गावंडे पर लग चुका है घुसखोरी का आरोप

यूपीएससी 2016 की टॉपर राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से 22 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधने जा रही है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रेंड करने लगी हैं। हर कोई उनके होने वाले पति के बारे में जानने को इच्छुक हैं, तो चलिए जानते हैं ..

March 30, 2022 - 04:12
March 30, 2022 - 04:12
 0
आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ टीना डाबी  करने जा रही हैं दूसरी शादी, प्रदीप गावंडे पर लग चुका है घुसखोरी का आरोप
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे- फोटो : सोशल मीडिया

हाल ही में सुर्खियों में रही आईएएस टीना डाबी अब दोबारा शादी करने जा रही हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए किया है। वहीं प्रदीप गवांडे उनसे (टीना डाबी) 13 साल बड़े हैं, जो आईएएस अफसर भी हैं। प्रदीप चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। यूपीएससी 2016 की टॉपर राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे से 22 अप्रैल को विवाह के बंधन में बंधेंगी। इस जानकारी के बाद से सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रेंड करने लगी हैं। हर कोई उनके होने वाले पति के बारे में जानने को इच्छुक है, तो चलिए जानते हैं प्रदीप के बारे में कुछ खास बातें।

आखिर कौन है प्रदीप गवांडे

टीना डाबी के होने वाले पति प्रदीप गवांडे साल 2013 बैच के राजस्थान कैडर आईएएस अफसर हैं। वो महाराष्ट्र से हैं और चुरू जिले के कलेक्टर भी रह चुके हैं। यूपीएससी की परीक्षा पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीएस किया और डॉक्टर भी रहे। बाद में यूपीएससी क्लीयर करके आईएएस अफसर बने। वर्तमान में प्रदीप गवांडे राजस्थान पुरातत्व और संग्रहालय के निदेशक पद पर तैनात हैं। टीना के साथ-साथ प्रदीप गवांडे की भी ये दूसरी शादी है।

प्रदीप गवांडे के ऊपर लग चुका है घूसखोरी का आरोप

प्रदीप गवांडे जब आरएसएलडीसी में एमडी थे, तब उनके नाम घुसखोरी करने का केस दर्ज किया गया था। एसीबी ने आईएएस नीरज के पवन के साथ-साथ प्रदीप गवांडे पर भी केस दर्ज किया था। सितंबर 2021 में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने प्रदीप गवांडे से 2 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ भी की थी। एसीबी डीजी बीएल सोनी के निर्देश पर आईएएस नीरज के पवन और प्रदीप गवांडे समेत 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसीबी की दर्ज एफआईआर के अनुसार अधिकारी पहले कौशल विकास योजनाएं चलाने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट करते थे, फिर उनसे अधिकारियों का ही एक दलाल ब्लैकलिस्ट से हटाने का सौदा करता था। 

टीना नें अतहर खान से की थी पहली शादी

टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर हैं। टीना दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने 2018 में, 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर रहे आईएएस अतहर खान से शादी की थी। 2018 में हुई दोनों की शादी काफी सुर्खियां में थी। इसके बाद दोनों के बीच सहमति से हुआ तलाक भी खूब चर्चाओं में था। अन्ततः दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

Amit kumar TRAINEE JOURNALIST@IIMC DELHI