Good News : राजस्थान के बीकानेर में पक्षियों के लिए बना 11 मंजिल का आशियाना, एक साथ रह सकते हैं 1100 पक्षी

इस पृथ्वी पर जितना अधिकार हम मानव जाति का है, उतना ही अधिकार जानवरों और पक्षियों का भी है। इस बात को राजस्थान के तोलियासर गांव लोगों ने साबित भी कर दिया है। यहां पक्षियों के लिए 11 मंजिला अपार्टमेंट बनाया गया है, जिसमें दाना पानी से लेकर स्विमिंग पूल तक के सारी सुख-सुविधा का ख्याल रखा गया है।

March 30, 2022 - 02:14
March 30, 2022 - 02:14
 0
Good News : राजस्थान के बीकानेर में पक्षियों के लिए बना 11 मंजिल  का आशियाना, एक साथ रह सकते हैं 1100 पक्षी
11 मंजिल पक्षियों का आशियाना- फोटो : सोशल मीडिया

इंसानों के लिए अपार्टमेंट बनने की खबरें आए दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अपार्टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं , जो ख़ास तौर से पक्षियों के लिए  बनाया गया है। यह 11 मंजिला अपार्टमेंट राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है, जिसमें पक्षियों की हर सुख-सुविधा का ख्याल रखा गया है। इस अपार्टमेंट में पक्षियों के नहाने के लिए स्वीमिंग पूल तक बना हुआ है। इस 11 मंजिला अपार्टमेंट की तस्वीर और जानकारी छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 के IAS अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है। जिसमें इन्होंने इस कार्य की प्रसंशा करते हुए कहां ही ये काम बहुत ही अद्भुत है।

एक साथ रह सकेंगे 1100 पक्षी

राजस्थान के बीकानेर में श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में बने इस अपार्टमेंट में पक्षियों का खास ख्याल रखा गया है। इसे इस तरह से बनाया गया कि चिड़ियां यहां पर आकर आसानी से अपना घोसला बना सकतीं हैं। इसके साथ चिड़ियों के लिए दाने-पानी का भी भरपूर इंतजाम किया गया है। एक निजी चैनल के अनुसार, इस अपार्टमेंट को तैयार करने में लगभग 5 लाख रुपए का खर्च आया है। गुंबद के आकार में बने इस 11 मंजिला भवन में 1,100 पक्षियों के रहने का इंतजाम किया गया है।

पक्षियों के लिए स्विमिंग पूल की भी है व्यवस्था

अपार्टमेंट के बनने के कुछ ही दिनों बाद बड़ी संख्या में पक्षी आकर बसने भी लगे हैं। इसके अलावा पक्षियों के रहने के लिए अलग से मिट्टी के घरौंदे (मिट्टी का छोटा घर) बनाकर उन्हें टांगा भी जा रहा है। इन घरौंदों को इस तरह से डिजाइन किया गया कि पक्षी आसानी से आ और जा सकें। वहीं पक्षियों को गर्मी से राहत देने के लिए स्वीमिंग पूल भी तैयार किया गया है। इस फूल में कई पक्षी आकर नहाने का भी आनंद ले सकते हैं तथा स्वीमिंग पूल का पानी बदलने की भी व्यवस्था इस अपार्टमेंट में की गई है।

पक्षियों के लिए अपार्टमेंट बनाने की सोच

तोलियासर गांव के भैरव नन्दी गोशाला से जुड़े राजाराम राजपुरोहित, डॉ. ललितकुमार सोमानी, गणेशसिंह राजपुरोहित और कमलसिंह राजपुरोहित पिछले तीन सालों से परिन्दों (पक्षियों) के लिए मिट्टी से बने घोसले आसपास के गांवों में सार्वजनिक स्थलों, गोशालो व पेड़ों पर लगा रहे हैं, लेकिन इन सब के मन में छोटे पक्षियों के साथ बड़े पक्षियों के लिए भी एक भवन बनाने की सोच सदा बनी रही। अपने इसी प्रेरणा का अनुसरण करते हुए गांव के अमरचंद राजपुरोहित ने यहां एक मनोरम 11 मंजिला भवन का निर्माण करवाया है। इस भवन में लगभग 1,100 पक्षियों को शरण मिलती है।

गांव वालों और दानदाताओं के सहयोग से बना पक्षियों का घर

तोलियासर गांव के उपसरपंच अमर सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 11 मंजिला टावर और अन्य व्यवस्थाएं करने में करीब 5 लाख रुपए की लागत आई है। इन घरौंदों में करीब 1,100 से ज्यादा पक्षी रह कर सकते हैं। गौशाला से जुड़े गणेश राजपुरोहित, डॉ. ललित कुमार सोमानी, राजाराम राजपुरोहित, कमल सिंह राजपुरोहित, ओम हरी सिंह के प्रयास और दानदाताओं के सहयोग से यह सब संभव हो पाया है।

राजस्थान में पहले भी बन चुके हैं ऐसे अपार्टमेंट

राजस्थान में पहले भी पक्षियों के लिए ऐसा प्रेम सामने आ चुका है। इससे पहले नागौर और पाली समेत अन्य जिलों में भी पक्षियों के लिए इस तरह के खास अपार्टमेंट बन चुके हैं, जहां पक्षियों के अलावा दूसरे जानवरों के लिए भी व्यवस्थाएं की गई हैं।

Amit kumar TRAINEE JOURNALIST@IIMC DELHI