IAS Tina Dabi Marriage: यूपीएससी टॉपर टीना डाबी दोबारा कर रही हैं शादी, जानिए कौन हैं टीना के होने वाले पति

IAS Tina Dabi Second Marriage: एक बार फिर से टीना डाबी अपने शादी को लेकर सुर्खियों में है। टीना की यह दूसरी शादी है, इससे पहले इन्होंने साल 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। आईएएस अतहर खान 2016 के यूपीएससी परीक्षा के सेकेंड टॉपर थें।

March 30, 2022 - 01:26
March 30, 2022 - 21:03
 0
IAS Tina Dabi Marriage: यूपीएससी टॉपर टीना डाबी दोबारा कर रही हैं शादी, जानिए कौन हैं टीना के होने वाले पति
टीना डाबी कर रही हैं दूसरी शादी: फ़ोटो- सोशल मीडिया

2016 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने अब अपने हमसफर के रूप में आईएएस प्रदीप गवांडे को चुना है। प्रदीप गवांडे राजस्थान में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

टॉपर टीना डाबी की दूसरी शादी:

एक बार फिर से टीना डाबी अपने शादी को लेकर सुर्खियों में है। टीना की यह दूसरी शादी है, इससे पहले इन्होंने साल 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी। आईएएस अतहर खान 2016 के यूपीएससी परीक्षा के सेकेंड टॉपर थें। टीना एवं अतहर की ट्रेनिंग एक साथ हुई थी और इसी दौरान ये दोनों एक दुसरे को पसंद करने लगे, बाद में दोनो साल 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी यह शादी तकरीबन 2 साल तक चली और फिर इन्होंने आपसी सहमति से साल 2020 में तलाक ले लिया था। अब टीना डाबी राजस्थान कैडर प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं।

कौन है टीना डाबी के दुसरे पति आईएएस प्रदीप गवांडे?

आईएएस प्रदीप गवांडे का जन्म महाराष्ट्र में 9 दिसंबर साल 1980 में हुआ था। प्रदीप की उम्र टीना से 13 वर्ष अधिक है और यह प्रदीप की भी दूसरी शादी है। प्रदीप ने साल 2013 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। यूपीएससी से पूर्व इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई भी की है। फिलहाल प्रदीप राजस्थान कैडर के पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग में डायरेक्टर के पद पर नियुक्त हैं।

टीना डाबी के पहले पति अतहर खान:

टॉपर टीना डाबी के पूर्व पति अतहर खान मूल रूप से जम्मू–कश्मीर के निवासी हैं। साल 2016 में सेकेंड स्थान प्राप्त करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान इनकी मुलाकात टीना डाबी से हुई। ट्रेनिंग के उपरांत अतहर और टीना राजस्थान में कार्यरत थें परंतु 2 साल बाद कुछ मनमुटाव के कारण दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। तलाक के बाद अतहर राजस्थान छोड़ कर अपने प्रांत जम्मू–कश्मीर लौट गए थे और फिलहाल वहीं कार्यरत हैं।

सोशल मीडिया पर काफी बड़ा है टीना का फैनबेस:

यूपीएससी टॉपर के रूप में चर्चित होने के साथ–साथ टीना अपनी खूबसूरती के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। फेसबुक पर टीना के तकरीबन 4 लाख, इंस्टाग्राम पर 14 लाख तथा ट्विटर पर 3 लाख से भी अधिक फॉलोअर्स हैं।

कब होगी टीना डाबी की शादी?

टीना ने अपने और प्रदीप के विषय में खुलासा करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर साथ वाली तस्वीर साझा की है। तस्वीर में दोनों एक दूसरे के हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं जिसमें कैप्शन डालते हुए टीना ने लिखा है “वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो”। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहें हैं कि इनकी शादी 22 अप्रैल को जयपुर के किसी निजी होटल में होगी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.