हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ पर लगाया गया कड़ा प्रतिबंध, जानिए क्या था थप्पड़कांड विवाद ?

हाल ही के पिछले दिनों में 28 मार्च को ऑस्कर अवार्ड शो 2022 आयोजित किया गया. इस ऑस्कर अवार्ड शो में विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया लेकिन उनके थप्पड़कांड के कारण अवार्ड शो की सारी चर्चा उनकी ओर ही मुड़ गई.

April 10, 2022 - 00:39
April 10, 2022 - 00:39
 0
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ पर लगाया गया कड़ा प्रतिबंध, जानिए क्या था थप्पड़कांड विवाद ?
मशहूर अभिनेता विल स्मिथ -फोटो : Social Media

हाल ही के पिछले दिनों में आयोजित किया गया ऑस्कर अवॉर्ड शो इस बार चर्चा का विषय बना हुआ है.जी हां, बात कुछ ऐसी ही है कि विल स्मिथ जो हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता हैं. दुनियाभर में विल स्मिथ की एक बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग है. लोग उनके दमदार अभिनय और फिल्मों के दीवाने हैं. आपको बता दें कि, द मैन इन ब्लैक फिल्म से विल स्मिथ को काफी शोहरत मिली थी. लेकिन इन दिनों स्मिथ अपने अभिनय के कारण नहीं बल्कि ऑस्कर अवॉर्ड शो से जुड़े एक विवाद थप्पड़कांड के कारण चर्चा में हैं. इसी बीच एक महत्वपूर्ण खबर और है जो उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है.

क्या था थप्पड़कांड विवाद ?

हाल ही के पिछले दिनों में 28 मार्च को ऑस्कर अवार्ड शो 2022 आयोजित किया गया. इस ऑस्कर अवार्ड शो में विल स्मिथ को फिल्म किंग रिचर्ड में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार दिया गया लेकिन उनके थप्पड़कांड के कारण अवार्ड शो की सारी चर्चा उनकी ओर ही मुड़ गई.

बता दें कि, विल स्मिथ ने ऑस्कर शो में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को स्टेज पर जाकर थप्पड़ जड़ दिया था. दरअसल बात ऐसी थी कि कॉमेडियन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. कॉमेडियन क्रिस रॉक ने जेडा पिंकेट के गंजेपन को फिल्म G.I Jane से जोड़कर एक जोक मारा था तो यह बात जेडा पिंकेट व विल स्मिथ को रास नहीं आई और ऐसे में विल स्मिथ ने बीच शो में ही स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया.

अब क्या है खबर ?

इस अपमानजनक घटना के कारण हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर अवॉर्ड शो में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन पर मशहूर कॉमेडियन और प्रोजेक्ट क्रिस रॉक पर थप्पड़ मारने के चलते यह प्रतिबंध लगाया गया है.

ऑस्कर मोशन पिक्चर अकादमी ने शुक्रवार को अपना बयान देते हुए कहा कि उसके बोर्ड आफ गवर्नेंस ने ऑस्कर अवार्ड शो के मंच पर प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद अभिनेता विल स्मिथ को ऑस्कर समेत अपने किसी भी कार्यक्रम में 10 साल तक शामिल न करने को कहा है.

अकादमी ने और क्या कहा विल स्मिथ के लिए

मोशन पिक्चर अकादमी ने अपने बयान में कहा कि 94 वां ऑस्कर अवॉर्ड शो 2022 पिछले वर्ष अविश्वसनीय काम करने वाले लोगों के सम्मान में जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था. लेकिन अभिनेता विल स्मिथ ने अपने अशोभनीय और अस्वीकार्य व्यवहार की वजह से इसे फीका कर दिया. यह भी कहा जा सकता है कि अभिनेता विल स्मिथ ने रंग में भंग डालने वाला काम किया.

अकादमी ने क्रिस रॉक का जताया आभार

वहीं दूसरी तरफ मोशन पिक्चर अकादमी ने शुक्रवार को अपने बयान में कहा कि असाधारण परिस्थितियों में भी संयम बनाए रखने के लिए मैं मिस्टर रॉक का बहुत आभार व्यक्त करता हूं.

अकादमी के फैसले का करूंगा सम्मान

मशहूर अभिनेता विल स्मिथ ने पिछले दिनों अपने एक बयान में कहा था कि मैंने जो किया गलत किया. अकादमी का जो फैसला होगा, मैं अकादमी के फैसले का पालन करूंगा. हालांकि विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के अगले दिन ही माफी मांग ली थी. साथ ही अकादमी की सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया था. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि वह अकादमी द्वारा दी गई किसी भी सजा कोस्वीकार करेंगे. वहीं अब ऑस्कर मोशन पिक्चर अकादमी के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया में स्मिथ ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं अकादमी के फैसले को स्वीकार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.