“ताजा खबर” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे भुवन बाम हॉट स्टार पर रीलीज होगी वेब सीरीज

Bhuvan Bam will debut on OTT: यूट्यूब स्टार भुवन बाम “ताजा खबर” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे है , डिज्नी हॉटस्टार पर रीलीज होगी सीरीज

June 11, 2022 - 18:51
June 11, 2022 - 21:02
 0
“ताजा खबर” से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगे भुवन बाम हॉट स्टार पर रीलीज होगी वेब सीरीज
Bhuvan Bam

यूट्यूब से फेमस होने वाले भुवन बाम (Bhuvan Bam) अब ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। भुवन बाम ‘ताज़ा खबर’ से ओटीटी पर एक्टिंग करेंगे, ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। भुवन ने अपने सोशल साइट हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी। भुवन के सभी फैंस में काफी खुशी का माहौल है। “ताजा खबर” वेब सीरीज का डायरेक्शन हिमांक गौर करने वाले हैं, साथ ही इसका प्रोडक्शन बीबी की वाइन्स के रोहित राज करेंगे तथा यह सीरीज डिज्नी हॉटस्टार पर रीलीज होगी ।

यू ट्यूब से ओटीटी प्लेटफॉर्म तक भुवन का सफर

भुवन एक रेस्तरां मे बतौर सिंगर पर काम करते थे। भुवन के पैरेंट्स को उनका ये काम रास नही आया था ,जिसके बाद भुवन धीरे धीरे यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगे और उनके वीडियोज पसंद किए जाने लगे। जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब पर लगातार वीडियो बनाना शुरू कर दिया। अब भुवन डिज्नी हॉटस्टार की आने वाली वेब सीरीज “ताजा खबर” से डेब्यू करने जा रहे है। एक इंटरव्यू के दौरान भुवन बाम ने बात करते हुए कहा कि, ‘मैं इस वेब सीरीज के लिए काफी उत्सुक हूं और रेडी भी , मेरे लिए यह एक प्यारा अनुभव होगा। आगे भुवन बताते हैं कि ,मुझे इसकी कहानी काफी पसंद आई है जो एक सफाई कर्मचारी के जीवन पर आधारित है, जो की मुंबई-सेट शो में वर्ग-आधारित गरीबी और बेहतर जीवन जीने की मानव इच्छा को दर्शाया गया है।

डिज्नी हाट स्टार और कितने है इसके व्यूअर्स

यह एक भारतीय एंटरटेनमेंट ऑनलाइन प्लेटफार्म है , जिसकी वेबसाइट पर ऑनलाईन टी वी के सभी कार्यक्रम, मैच इत्यादि देखे जा सकते हैं। हॉटस्टार की शुरूआत फेमस भारतीय टीवी चैनल (स्टार इण्डिया) ने 2015 में की थी। जो अब डिज्नी की साझेदारी के साथ काम करता है। हॉटस्टार पर टीवी के सभी कार्यक्रम ,फिल्में तथा खेल-कूद के मैच आसानी से देखे जा सकते हैं। बता दें कि डिज्नी हॉटस्टार के 50 करोड़ से अधिक व्यूवर्स हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.