Jaadugar Movie: जीतू भईया की अपकमिंग फिल्म ‘जादूगर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, जादू,प्यार और फुटबॉल की मिलिजुली कहानी है फिल्म
Jaadugar Movie Watch Online: फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर 2 मिनट 36 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत होती है फिल्म के मुख्य किरदार ‘मीनू’ उर्फ ‘मैजिक मीनू’ के इंट्रो से होती है, जो एक फुल टाइम जादूगर और पार्ट टाइम लवर है, जिसे स्पोर्ट्स में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।
Jaadugar Movie Watch Online: ऐक्टर जितेंद्र कुमार यानी जीतू भईया ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से आज लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया है, अब वह एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जादूगर’ में अपनी एक्टिंग के जादू से लोगों का दिल जीतने वाले है। जिसका ट्रेलर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। बता दें कि हाल ही में रिलीज किए गए इस ट्रेलर को फैंस का जबरदस्त रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी की बात करें तो जितेंद्र कुमार के अब तक प्रोजेक्ट्स से काफी हटकर होने वाली है। ये फिल्म एक स्पोर्ट कॉमेडी होने वाली है, जिसमें जादू, प्यार और फुटबॉल तीनो का मजेदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने वाला है।
ट्रेलर
फिल्म के मेकर्स ने आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर 2 मिनट 36 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत होती है फिल्म के मुख्य किरदार ‘मीनू’ उर्फ ‘मैजिक मीनू’ के इंट्रो से होती है, जो एक फुल टाइम जादूगर और पार्ट टाइम लवर है, जिसे स्पोर्ट्स में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है। वहीं वो एक कॉलोनी में रहता है जहां के लोगों को फुटबॉल का काफी क्रेज़ है। जिसके चलते दिलचस्पी न होने के कारण भी मीनू अपनी कॉलोनी की फुटबॉल टीम का हिस्सा है। फिल्म की कहानी का ट्विस्ट प्वाइंट तब आता है, जब मीनू कॉलोनी के एक लड़की के प्यार में पड़ जाता है और अपने प्यार को हासिल करने और अपनी काबिलियत साबित करने के चक्कर में उसे ना चाह कर भी फुटबॉल खेलना पड़ता है। ट्रेलर में फिल्म की मजेदार कहानी के साथ - साथ मीनू के किरदार में जितेंद्र कुमार की एक्टिंग जबरदस्त लग रही है। कुलमिलाकर ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि यह फिल्म काफी एंटरटेनिंग होने वाली है।
ये सितारे आयेंगे नज़र
फिल्म ‘जादूगर’ में मुख्य किरदार में ऐक्टर जितेंद्र कुमार नज़र आएंगे, उनके अलावा फिल्म में आरुषि शर्मा, जावेद जाफरी, ध्रुव ठुकराल, बिक्रम मालती, संदीप शिखर जैसे सितारे भी नज़र आने वाले है। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को डायरेक्टर समीर सक्सेना ने डायरेक्ट किया है और फिल्म की कहानी को बिस्वपति सरकार ने लिखा है। फिल्म को चोकबोर्ड एंटरटेनमेंट, पोशम पा पिक्चर्स और नेटफ्लिक्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
इस दिन होगी रिलीज़
यह फिल्म 15 जुलाई, शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।