Rocketry Movie: आर माधवन ने किया खुलासा, द नांबी इफेक्ट में कोई भी रोल करना चाहते थे शाहरुख, बिना फीस लिए किया काम
Watch Online Rocketry Movie R Madhavan: आर माधवन की फ़िल्म रॉकेट्री(Rocketry) द नाम्बी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट ‘ नांबी नारायण’ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें जासूसी के झूठे आरोप में साल 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया था। आर माधवन फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं और साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं।
Rocketry Movie Download: फैंस आर माधवन की फ़िल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फ़िल्म की ‘कांस’ फ़िल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी जबरदस्त चर्चा देखने को मिली है। वहीं सोमवार को माधवन ने फ़िल्म से जुड़े एक बड़े किस्से का खुलासा किया है।
शाहरुख बनना चाहते थे माधवन की फिल्म का हिस्सा
आर माधवन ने खुलासा किया है कि किंग खान शाहरुख फिल्म में काम करना चाहते थे। शाहरुख खान ने ख़ुद फ़िल्म का हिस्सा बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी। आर माधवन ने बताया कि जब शाहरुख खान अपनी फ़िल्म ज़ीरो की शूटिंग कर रहे थे, उस समय एक बर्थडे पार्टी में माधवन और शाहरुख की मुलाकात हुई और तभी शाहरुख ने उनसे फ़िल्म रॉकेट्री द नाम्बी इफेक्ट से जुड़ने की इच्छा जताई थी। साथ ही शाहरुख खान ने फ़िल्म के स्टेटस के बारे में भी पूछा था।
माधवन ने साझा किया दिलचस्प किस्सा
इस दिलचस्प किस्से को शेयर करते हुए आर माधवन ने बताया कि उन्हें शाहरुख ने कहा था कि मुझे बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा, जिसको आर माधवन ने समझा कि शाहरुख मजाक कर रहे हैं। परंतु कुछ दिनों बाद माधवन की पत्नी सरिता ने उन्हें एसआरके को थैंक्यू कहने के लिए कहा था। जिसके बाद एक्टर ने शाहरुख को धन्यवाद दिया। जिसके बाद एसआरके की मैनेजर का तुरंत मैसेज आया कि एसआरके डेट पूछ रहे हैं और इस तरह शाहरुख फ़िल्म का हिस्सा बनें।
शाहरुख और सूर्या ने किया फ्री में काम
माधवन ने यह भी बताया कि फ़िल्म मेँ शाहरुख खान और सूर्या कैमियो रोल में हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों सुपरस्टार्स ने अपने रोल के लिए एक भी रुपया चार्ज नहीं किया है। माधवन ने बताया कि अपनी फीस के साथ -साथ दोनों ने कॉस्टयूम और असिस्टेंट की फीस भी चार्ज नहीं की है। बता दें सूर्या अपनी टीम के साथ मुंबई शूट करने पहुंचे थे तथा उन्होंने फ्लाइट और ना ही डायलॉग राइटर के पैसे लिए जिसने उनकी लाइन तमिल में ट्रांसलेट की था।
1 जुलाई को रिलीज होगी फिल्म
आर माधवन की फ़िल्म रॉकेट्री(Rocketry) द नाम्बी इफेक्ट इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट ‘ नांबी नारायण’ के जीवन पर आधारित है, जिन्हें जासूसी के झूठे आरोप में साल 1994 में गिरफ्तार कर लिया गया था। आर माधवन फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं और साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फ़िल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, अंग्रेजी, मलयालम और कन्नड़ समेत 6 भाषाओं में रिलीज होगी।