Shabaash Mithu Movie: जानिए तापसी पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’ की क्या है कहानी ? एक सपना जिसने बदला भारतीय क्रिकेट की पहचान
Taapsee Pannu TRailer: फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकंड का है, जिसमें मिताली राज के बचपन से लेकर उनके 23 साल के क्रिकेट करियर की कहानी को बहुत जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है, साथ ही दिखाया गया है कि कैसे वह 8 साल की नाजुक उम्र में देखें गए अपने सपने ‘वूमेन इन ब्लू’ को पूरा करने के लिए कई संघर्षों से गुजरती है, जिसमें वह अपनों और समाज के खिलाफ खड़ी होती दिखाई देती है।
Taapsee Pannu Full Movie Download: एक्ट्रेस तापसी (Taapsee Pannu) पन्नू की फिल्म ‘शाबाश मिठू’( Shabash Mithu) का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म अपनी अनाउंसमेंट से ही काफी चर्चाओं में रही है और अब फिल्म के ट्रेलर ने लोगों की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है। बता दें कि यह फिल्म भारत की महिला एकदिवसीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ( Mithali Raj) के जीवन पर आधारित हैं, जिनके क्रिकेट खेलने के सपने ने भारतीय क्रिकेट की पहचान बदल दी थी। मिताली राज का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल का करियर रहा है, उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए एकदिवसीय मैच में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं। उनकी इन्ही सफलताओं और संघर्षों को दिखाती यह फिल्म एक स्पोर्ट ड्रामा है।
शाबाश मिठू का ट्रेलर
फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 24 सेकंड का है, जिसमें मिताली राज के बचपन से लेकर उनके 23 साल के क्रिकेट करियर की कहानी को बहुत जबरदस्त तरीके से दिखाया गया है, साथ ही दिखाया गया है कि कैसे वह 8 साल की नाजुक उम्र में देखें गए अपने सपने ‘वूमेन इन ब्लू’ को पूरा करने के लिए कई संघर्षों से गुजरती है, जिसमें वह अपनों और समाज के खिलाफ खड़ी होती दिखाई देती है। ट्रेलर में इसके अलावा उनके संघर्षों के दिनों के कई इमोशनल सीन भी देखने को मिलते हैं। कुल मिलाकर पूरा ट्रेलर मिताली राज की सफलता की कहानी के साथ - साथ ये भी दिखाता है कि कितना मुश्किल रहा होगा देश में एक ऐसे खेल से पहचान बनाना जिसे सिर्फ पुरुषों का खेल समझा जाता था। ट्रेलर में तापसी पन्नू मिताली राज के किरदार में बहुत ही जबरदस्त नजर आ रही हैं। ना सिर्फ उनका लुक बल्कि उनकी एक्टिंग भी देखने में काफी लाजवाब लग रही है।
कास्ट एंड क्रू
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में तापसी पन्नू के साथ - साथ विजय राज भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में रिचर्ड भक्ति क्लेन और असद अली पालिजो जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म की कहानी को प्रिया एवेन ने लिखा है।
इस दिन होगी रिलीज
क्रिकेट के खेल को फिर से परिभाषित करती स्पोर्ट ड्रामा फिल्म ‘शाबाश मिठू’ 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।