Salim Khan Birthday Special: मशहूर हिंदी फ़िल्म लेखक सलीम खान हुए 87 वर्ष के, एक्टर रहते किया है कई फिल्मों में भी काम
Salim Khan Birthday: सलीम खान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत के अमरनाथ की फ़िल्म 'बारात' में एक सहायक भूमिका के तौर पर किया था जिसमें उन्हें 1000 रुपये तथा 400 रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाता था।
सलीम खान भारतीय फ़िल्म जगत के मशहूर फ़िल्म लेखको में से एक हैं, इन्होने कई बेहतरीन फिल्में हमारे समाज को दी हैं। आज सलीम 87 वर्ष के हो गए हैं। इनका जन्म 24 नवम्बर 1935 को इंदौर रियासत के बालाघाट शहर( आधुनिक मध्य प्रदेश) में एक संपन्न परिवार में हुआ था। 14 वर्ष की आयु में ही इन्होने अपने माता-पिता को खो दिया। सलीम खान ने होल्कर कॉलेज से स्नातक तक की पढ़ाई की है तथा ये एक प्रशिक्षित पायलट भी हैं।
इन्हीं दिनों ही इन्हे फिल्मों से लगाव होने लगा था और उनके दोस्तों ने उनसे कहा कि उन्हे एक अभिनेता बनने के लिए प्रयास करना चाहिए। आज उनके बेटे सलमान खान हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। सलमान ने फ़िल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी है।
सलीम खान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत के अमरनाथ की फ़िल्म 'बारात' में एक सहायक भूमिका के तौर पर किया था जिसमें उन्हें 1000 रुपये तथा 400 रुपये मासिक वेतन का भुगतान किया जाता था। सलीम खान ने 1966 में आई फ़िल्म तीसरी मंजिल में नायक के दोस्त का किरदार निभाया था।
सलीम खान ने फ़िल्म जगत को अभिनेता, लेखक और निर्देशक के तौर पर कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं जैसे कि एक अभिनेता के रूप में उन्होने तीसरी मंजिल, दीवान जैसी फिल्में तथा एक लेखक के तौर पर उन्होंने शोले, डॉन जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं जो दर्शकों को आज भी पसंद आती हैं।
मशहूर पटकथा लेखक जावेद सलीम के अच्छे दोस्त थे। इन दोनों ने साथ में हिंदी फ़िल्म जगत को कई बेहतरीन फिल्मे दी हैं जैसे- हाथी मेरा साथी, सीता और गीता, जंजीर आदि जो आज भी दर्शकों के बीच बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती हैं।