AIIMS Cyber Attack: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पर हुआ साइबर अटैक
देश के सबसे बड़े अस्पताल में से डाटा चोरी हो जाना कोई आम बात नहीं हैं। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है, कि यदि हैकर के पास किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के मेडिकल जांच रिपोर्ट हाथ लग गई तो भविष्य में उस अहम व्यक्ति को नुकसान हो सकता है।
नई दिल्ली में स्थित AIIMS DELHI भारत का सर्वश्रेष्ठ और पहले नंबर पर आने वाला मेडिकल इंस्टीट्यूट है। AIIMS ने अपने बेहतर इलाज व सुविधाओं के चलते हजारों लोगों का विश्वास कायम किया हुआ है परंतु हाल ही में एम्स दिल्ली पर बुधवार को हुए साइबर अटैक के कारण आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस डाटा के चोरी होने का एक नाकारात्मक पक्ष यह है कि AIIMS में आम जनता से लेकर और देश के राजनीतिक नेता व राजनेता बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री समेत देश के तमाम महत्वपूर्ण लोग इलाज कराते हैं।
देश के सबसे बड़े अस्पताल में से डाटा चोरी हो जाना कोई आम बात नहीं हैं। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है, कि यदि हैकर के पास किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के मेडिकल जांच रिपोर्ट हाथ लग गई तो भविष्य में उस अहम व्यक्ति को नुकसान हो सकता है।
वहीं सुरक्षा एजेंसी व विभाग जांच पड़ताल की प्रक्रिया में लगी हुई हैं। बता दें कि बुधवार को हुए साइबर अटैक के कारण लोगों की बुकिंग्स जो 1-2 घंटे पहले हो जाया करती थी। अब उसमें 3-4 दिन का वक्त लग रहा है। अस्पताल की डिजिटल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के दौरान आगे का कोई भी प्रोसेस नहीं हो रहा है तथा डॉक्टर पेपर पर हाथ से बिल बनाकर मरीजों को दे रहे हैं।