John Abraham ott : ओटीटी पर डेब्यू से जॉन अब्राहम ने ऐतराज जताया,कहा 299 या 499 में मुश्किल है

John Abraham ने कहा कि उन्हें पैसे देकर घर पर लोगों द्वारा उन्हें स्क्रीन पर देखने का विचार पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई उनकी फिल्म बीच में ही देखना बंद कर देता है तो उन्हें बुरा लगेगा। उन्होंने कहा कि वह एक ‘बड़े पर्दे के हीरो’थे, और यहीं वह बने रहना चाहते थे।

June 23, 2022 - 20:37
June 24, 2022 - 00:03
 0
John Abraham ott : ओटीटी पर डेब्यू से जॉन अब्राहम ने ऐतराज जताया,कहा 299 या 499 में मुश्किल है
John Abraham

मुंबई:एक्टर जॉन अब्राहम(John Abraham) की फिल्म ‘अटैक’ 1 अप्रैल को रिलीज हुई थी,जो आरआर से लगातार प्रतिस्पर्धा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि और फिल्मों की तरह ‘अटैक’को उतनी सफलता नही मिली है। वहीं एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू को लेकर बात की है।

जॉन अभिनेता के साथ एक निर्माता भी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें 'ओटीटी स्पेस' पसंद था, लेकिन केवल तब जब वह निर्माता थे, न कि अभिनेता। उन्हें अब भी बतौर प्रोड्यूसर ओटीटी पसंद है इससे कोई आपत्ति नही लेकिन अभिनेता के रूप में अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनकी प्रोडक्शन कंपनी, जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट ने शूजीत सरकार की फिल्म विक्की डोनर की थी जो 2012 में  और 2013 में 'मद्रास कैफे'  जैसे प्रोजेक्ट्स का समर्थन किया है, जिसमें जॉन ने भी अभिनय किया था।

जॉन ने कहा कि उन्हें पैसे देकर घर पर लोगों द्वारा उन्हें स्क्रीन पर देखने का विचार पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा कि अगर घर में कोई उनकी फिल्म बीच में ही देखना बंद कर देता है तो उन्हें बुरा लगेगा। उन्होंने कहा कि वह एक ‘बड़े पर्दे के हीरो’थे, और यहीं वह बने रहना चाहते थे। जॉन ने कहा कि इस समय मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो बड़े पर्दे के अनुकूल हों। मुझे यह आपत्तिजनक लगेगा अगर कोई मेरी फिल्म को बीच में ही टैबलेट पर बंद कर देता है क्योंकि उन्हें वॉशरूम जाने की जरूरत होती है। इसके अलावा, मैं इसके लिए 299 रुपए या 499 रुपए में उपलब्ध नहीं होना चाहूंगा  मुझे इससे समस्या है।

अटैकपर जॉन ने कहा अटैक हमारा हीरो

जब आप इस फिल्म को देखेंगे और जिस तरह से ये फिल्म ख़त्म होती दिखेगी तो आपको एहसास होगा कि यह फिल्म दूसरे पार्ट पर लैंड करती है।

जॉन ने कहा कि ‘अटैक’ हमारा  'मेक-इन-इंडिया' हीरो है, यही हमारा सुपर सैनिक है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.