Nawazuddin Siddiqui: 48 साल के हुए नवाजुद्दीन, जानिए कैसा था फैक्ट्री से फिल्मों का सफ़र

Nawazuddin Siddiqui Birthday: अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म सरफरोश (1999) में एक छोटी सी भूमिका से करने वाले नवाजुद्दीन का आज जन्मदिन है और लंबे संघर्ष के बाद आज वे बुलंदियों पर हैं।

May 19, 2022 - 05:56
May 19, 2022 - 02:53
 0
Nawazuddin Siddiqui: 48 साल के हुए नवाजुद्दीन, जानिए कैसा था फैक्ट्री से फिल्मों का सफ़र
Nawazuddin Siddiqui -Photo : Instagram

Nawazuddin Siddiqui Birthday Special: अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना चूके नवाज़ुद्दीन सिद्दकी (Nawazuddin Siddiqui) 19 मई को 48 साल के हो जाएंगे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म सरफरोश (1999) में एक छोटी सी भूमिका से की थी और लंबे संघर्ष के बाद आज वे बुलंदियों पर हैं। बता दें कि नवाज़ दुनिया के अकेले ऐसे अभिनेता हैं जिनकी आठ फिल्में कान्स फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक तौर पर चुनी और प्रदर्शित की जा चुकी हैं।

 सिद्दकी का शुरुआती जीवन

नवाज़ का जन्म 19 मई 1974 को उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के एक छोटे से कस्बे बुढ़ाना में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे नवाज़ अपने नौ भाई बहनों में सबसे बड़े हैं तथा उनकी आरज़ू पढ़ लिखकर नौकरी लेने की थी लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

ख़राब हालात के चलते फैक्ट्री में किया था काम

जब नवाज़ को ग्रैजुएशन के बाद जॉब नहीं मिली तो वे गुजरात के बड़ौदा में पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे थे। हालांकि बाद में उन्होंने यह जॉब छोड़ दी थी और दिल्ली आकर वॉचमैन की नौकरी करने लगे थे। दिल्ली में ही नवाज़ को एक्टिंग का कीड़ा लग गया था और नवाज़ के अनुसार एक नाटक से वे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने मन बना लिया कि “यही वो चीज़ है जो मैं करना चाहता हूँ।"

फिल्में और अवॉर्ड्स

मुंबई में 15 वर्षों के संघर्ष के बाद उन्हें अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर (2012) से पहचान मिली। लोगों ने फैज़ल खान के किरदार को बहुत पसंद किया, जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। कहानी और मिस लवली जैसी फिल्मों से नवाज आगे बढ़ते रहे। वहीं मांझी: द माउंटेन मैन(2015) ,मंटो(2018) ,ठाकरे(2019), सेक्रेड गेम्स(2018) से वे हमेशा चर्चा में बने रहें हैं । बता दें कि नवाज़ हीरोपंती-2 में भी नजर आने वाले हैं।

नवाज़ को 60वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 2012 में कहानी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, देख इंडियन सर्कस और तलाश के लिए विशेष जूरी पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इतनी शोहरत और बुलन्दी के बावजूद नवाज़ अपने गांव जाकर खेती बाड़ी करना नहीं भूलते हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.