Shilpa Shetty Birthday Special : 47 की उम्र में भी जवान दिखने वाली इस एक्ट्रेस का विवादों से रहा है चोली दामन का साथ
Shilpa Shetty Birthday: शिल्पा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फ़िल्में कर चूकी हैं। उनकी चर्चित फिल्मों में बाज़ीगर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, धड़कन, गर्व ,इंसाफ , रिश्ते, दोस्ताना आदि शामिल हैं।
8 जून 1975 में कर्नाटक के मैंगलुरु में जन्मीं शिल्पा शेट्टी ने अपने करियर की शुरुआत महज 15 की उम्र में बाज़ीगर फ़िल्म से की थी जिसमें शाहरुख भी उनके साथ थे। इस फ़िल्म ने उन्हें पहचान दिलाई। शिल्पा का कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ हमेशा से रिश्ता रहा है। स्किन कलर, निजी ज़िंदगी , बोल्ड फोटोशूट, बिग ब्रदर जैसे कई विवादों में उनका नाम रहा है।
शिल्पा का शुरुआती जीवन
शिल्पा बचपन से ही पढ़ाई में तेज और पढ़ाई के साथ साथ भरतनाट्यम और खेल में भी अव्वल थीं। वे स्कूल के वॉलीबॉल टीम की कैप्टन भी थीं। शिल्पा ने कारोबारी राज़ कुंद्रा के साथ 2009 में शादी किया था जिससे उनका एक बेटा वियान कुन्द्रा है। शिल्पा अपने काम के साथ घर को भी अच्छे से संभालती हैं।
फिटनेस की शौकीन
शिल्पा 47 की उम्र में भी अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखती हैं और फिट एक्ट्रेसों में उनका नाम गिना जाता है। शिल्पा पावर योगा डीवीडी लॉन्च कर चूकी हैं। वे कार्डियो वर्कआउट, वेट ट्रेनिंग और योगा करती हैं। आज भी शिल्पा नई हीरोइन्स को टक्कर देती हैं और उनका फैशन सेंस लोग पसंद करते हैं।
साधु की कॉन्ट्रोवर्सी
2009 में शिल्पा सखी गोपाल मंदिर दर्शन करने गई थीं। यहीं मंदिर में एक साधु ने उनके गाल पर किस कर लिया था और तस्वीरें वायरल हो गई थीं। विवाद बढ़ा तो शिल्पा ने करारा जवाब देते हुए कहा था कि क्या कोई पिता अपनी बेटी को किस नहीं कर सकता?
बिग ब्रदर विवाद
2007 में शिल्पा ने सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो में हिस्सा लिया था जहां एक कंटेस्टेंट जेड गुडी ने उन पर नस्लीय टिप्पणी की थी, जिसके चलते विवाद भी हुआ था। हालांकि बाद में गुडी ने शिल्पा और भारतीय दर्शकों से माफी मांग ली थी। शिल्पा ने शो को जीत लिया था।
अक्षय कुमार के साथ रिश्ता
1990 की दशक की हीरोइन का अक्षय कुमार के साथ कभी रिश्ता रहा है। 2000 आते आते उनका रिश्ता खत्म हो चुका था। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार को धोखेबाज कहा था। साथ ही कहा, उनके साथ अब कभी काम नहीं करूंगी। शिल्पा का कहना था, अक्षय ने मेरा इस्तेमाल किया और किसी और के मिलते ही मुझे इतनी आसानी से छोड़ दिया।
शिल्पा की फिल्में
शिल्पा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में करीब 40 फ़िल्में कर चूकी हैं। उनकी चर्चित फिल्मों में बाज़ीगर, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, धड़कन, गर्व ,इंसाफ , रिश्ते, दोस्ताना आदि शामिल हैं। उनकी पिछली फ़िल्म हंगामा-2 थी जिसमें वे परेश रावल की पत्नी की भूमिका में थीं। उनकी आगामी फ़िल्म ‘निकम्मा’ होने वाली है जिसमें शिल्पा अभिमन्यु दसानी और शर्ली सेटिया के साथ नजर आएँगी।