Britain's PM Boris Johnson: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, बावजूद इसके दिसंबर तक ही रहेंगे प्रधानमंत्री

Britain's PM Boris Johnson: जॉनसन ने कहा कि यह मतदान व्यापक रूप से उनके पक्ष में रहा क्योंकि 41.2% के मुकाबले 58.8% ने उनके पक्ष में मतदान किया। हालांकि इन परिणामों के बाद उनके विरोधियों को उनकी आलोचना करने का मौका मिल गया है।

June 8, 2022 - 03:02
June 9, 2022 - 05:08
 0
Britain's PM Boris Johnson: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने विश्वास मत जीता, बावजूद इसके दिसंबर तक ही रहेंगे प्रधानमंत्री
Boris Johnson

पार्टीगेट कांड में घिरे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी ही पार्टी के विश्वास मत का सामना कर रहे थे। जॉनसन कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकारी इमारतों के नियमों के उल्लंघन सहित कई मामलों को लेकर महीनों से निशाने पर हैं। बोरिस जॉनसन का कार्यकाल अगले छह महीनों में खत्म हो रहा है। जीत के बावजूद वह सिर्फ दिसंबर तक ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहेंगे

अपनी ही पार्टी के सदस्य लेकर आए अविश्वास प्रस्ताव

कंजरवेटिव पार्टी की बैकबेंच कमेटी के अध्यक्ष ने पीएम के खिलाफ़ विश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की थी। बैकबेंच कमेटी के अध्यक्ष ग्राहम ब्रेडी को पीएम के खिलाफ़ और ब्योरा मिला था। ब्रैडी ने बताया था कि प्रस्ताव के लिए 15% सांसदों यानी 54 सांसदों की सहमति मिल गई हालांकि मामूली अंतर से जॉनसन ने अविश्वास प्रस्ताव जीत लिया है। हाल ही के दिनों में पीएम का इस्तीफा मांगने वाले सांसदों की संख्या 40 से अधिक रही थी।

जानसन ने कहा, यह मतदान मेरे पक्ष में रहा

जॉनसन ने कहा कि यह मतदान व्यापक रूप से उनके पक्ष में रहा क्योंकि 41.2% के मुकाबले 58.8% ने उनके पक्ष में मतदान किया। हालांकि इन परिणामों के बाद उनके विरोधियों को उनकी आलोचना करने का मौका मिल गया है। जबकि उनके समर्थकों का कहना है कि परिणाम दिखाते हैं कि पार्टी के अधिकतर सदस्य उनके साथ हैं। मतदान में बोरिस जॉनसन के समर्थन में 211 और विपक्ष में 148 वोट मिले। 63 वोटों से ब्रिटिश पीएम ने विश्वास प्रस्ताव जीत लिया है ।

37 अरब पाउंड का वादा

बोरिस जॉनसन ने मंगलवार को ड्राउनिंग स्ट्रीट से कहा , यह एक ऐसी सरकार है जो इस देश के लोगों की सबसे ज्यादा परवाह करती है। उन्होंने कहा, हमने 37 अरब पाउंड का वादा किया है जिससे आर्थिक रूप से परिवारों की मदद की जा सके। समुदायों को सुरक्षित बनाने के लिए 13500 और पुलिस अधिकारियों को काम पर रखा जा सके और लगभग 100 सामुदायिक निदान केंद्र खोलकर एनएचएस में कोविड बैकलॉग से निपटा जा सके जिससे लोगों को घर के करीब देखभाल मिल सके। आज मैं इन प्राथमिकताओ को जारी रखने का संकल्प लेता हूँ। हम कड़ी मेहनत करने वाले ब्रिटिश लोगों के पक्ष में हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.