भाजपा ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने त्रिकुटा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर मुझे अपने घर जैसा लगता है और यहां आकर मैं बहुत ही खुश हुं।

September 10, 2021 - 21:18
December 9, 2021 - 11:24
 0
भाजपा ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया: राहुल गांधी
Rahul Gandhi @Scroll.in

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के जम्मू कश्मीर दौरे पर हैं। शुक्रवार को उन्होंने त्रिकुटा नगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर मुझे अपने घर जैसा लगता है और यहां आकर मैं बहुत ही खुश हुं। उन्होंने जम्मू कश्मीर दौरे के बाद लद्दाख जाने का भी वादा किया । 

संबोधन में लगवाए जय माता दी के नारे:

अपने भाषण की शुरुवात राहुल ने  'जय माता दी' के नारे लगाकर की साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से भी नारे लगवाए। अपने दो दिन के दौरे पर उन्होंने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए व आरती में भी शामिल हुए। राहुल कटरा से पैदल यात्रा कर माता के दरबार में पहुंचे थे।‌ इसी के साथ उन्होंने पत्रकारों से भी निवेदन किया की वे उनकी और वहां उपस्थित सभी लोगो की आस्था का सम्मान करें व किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी और सवाल-जवाब करने से बचें। 

भाजपा-संघ भाईचारा तोड़ने की कोशिश में:

अपने वक्तव्य में राहुल गांधी ने  कहा की भाजपा-संघ ने जम्मू कश्मीर को कमजोर किया है। वे यहां के लोगो के आपसी प्रेम व भाईचारे को तोड़ने को कोशिश में हैं ताकि अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो जाए। उन्होंने यह भी कहा की भाजपा ने जम्मू कश्मीर से राज्य का दर्जा भी छिन लिया है ।

त्रिदेवियों की शक्ति का महत्व:

राहुल ने मंदिर में स्थापित तीन देवियों दुर्गा , लक्ष्मी और सरस्वती  की शक्तियों का मतलब समझाते हुए कहा की ये देवियां देश की तरक्की  के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने समझाया कि दुर्गा का अर्थ है जो हमारी रक्षा करे , लक्ष्मी से तात्पर्य है  जो हमारे लक्ष्य पूरा करे और सरस्वती से अभिप्राय है जो विद्या दे। मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल बोले की नोटबंदी और जीएसटी ने लक्ष्मी की ताकत को घटा दिया, कृषि कानूनों ने दुर्गा मां की शक्ति कम कर दी,वहीं विद्यालयों में बैठे संघ के लोगो ने सरस्वती की ताकत को घटा दिया ।

भाजपा डर का नाम और कांग्रेस प्यार का:

राहुल ने अपनी पार्टी  चिन्ह 'हाथ' का महत्व बताते हुए कहा की ये आशीर्वाद को नहीं अपीतु सच्चाई को दर्शाता है । भगवान शिव और वाहे गुरु की तस्वीर में भी हाथ देखा जा सकता है। जहां भाजपा झूठे आश्वासन देकर लोगों की  भावनाओं से खेलती है वहीं हम कभी सच बोलने से नही डरे। भाजपा डर का  तो कांग्रेस प्यार का नाम है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.