PM-WANI Yojana:जानें क्या है पीएम वाणी योजना जिसमें बीएसएनएल लगाएगी वाईफाई हॉटस्पॉट

PM-WANI Yojana:केंद्र सरकार ने दिसंबर 2020 में सार्वजनिक डाटा कार्यालयों के माध्यम से स्थानीय किराना और पड़ोस की दुकानों द्वारा सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क पर एक्सेस प्वाइंट स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की थी। साथ ही इसके तहत किसी लाइसेंस शुल्क या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।

May 27, 2022 - 00:06
May 27, 2022 - 04:43
 0
PM-WANI Yojana:जानें क्या है पीएम वाणी योजना जिसमें बीएसएनएल लगाएगी वाईफाई हॉटस्पॉट
PM-WANI Yojana -Photo : Social Media

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के वाईफाई हॉटस्पॉट पीएम वाणी योजना में लगाए जाएंगे। दूरसंचार विभाग के डीडीजी विवेक नारायण ने ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम (BIF) को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। बीएसएनएल अपने 30,000 वाईफाई हॉटस्पॉट को पीएम वाणी योजना के तहत स्थानांतरित करेगी।

जून तक पूरा हो जाएगा कार्य

उन्होंने जानकारी दी है कि बीएसएनएल की वाईफाई हॉटस्पॉट को पीएम वाणी योजना से जोड़ने का कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा। दूरसंचार विभाग के अधिकारी ने कहा, 30 जून तक यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने दिसंबर 2020 में सार्वजनिक डाटा कार्यालयों के माध्यम से स्थानीय किराना और पड़ोस की दुकानों द्वारा सार्वजनिक वाईफाई नेटवर्क पर एक्सेस प्वाइंट स्थापित करने की मंजूरी प्रदान की थी। साथ ही इसके तहत किसी लाइसेंस शुल्क या पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है।

 पीएम वाणी योजना में 100 रेलवे स्टेशनों को किया गया शामिल

रेलवे ने भी 100 स्टेशनों को पीएम वाणी योजना में शामिल कर दिया है। रेलवे की ओर से करीब 17,000 हॉटस्पॉट का संचालन किया जा रहा है। ये सभी हॉट स्पॉट जून तक पीएम वाणी योजना में शामिल कर लिए जाएंगे। भविष्य की बात करते हुए रेलवे ने यह भी कहा है कि उसके सभी भविष्य के हॉटस्पॉट पीएम वाणी ढांचे के तहत लगेंगे।

ब्रॉडबैंड इंडिया फोरम की नई पहल

 इस कार्यक्रम में शॉर्टलिस्ट किए गए शिर्ष 10 उपक्रमों के साथ बीआईएफ कनेक्टिविटी एक्सेलेटर प्रोग्राम का आधिकारिक लांच भी किया गया। इस शुरुआत के लिए बीआईएफ ने हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन और मेटा के साथ साझेदारी की है।

क्या है पीएम वाणी योजना (what is PM Vani Yojana)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की है। योजना का उद्देश्य सभी सार्वजनिक जगहों पर मुफ्त वाईफाई सेवाएं देना है। इस योजना से देश में बडे़ पैमाने पर वाईफाई क्रांति लाने की बात कही गई है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.