केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की जारी की अधिसूचना, प्रत्याशियों के नाम पर लगाए जा रहे हैं क्यास

यूपी में सबसे ज्यादा 11 सीटें रिक्त हैं। उच्च सदन राज्यसभा की 245 सीटों में से वर्तमान में 95 राज्यसभा सदस्य बीजेपी के हैं जबकि कांग्रेस के पास 29 सदस्य हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु की छह-छह सीटें रिक्त होंगी।

May 27, 2022 - 00:02
May 27, 2022 - 05:00
 0
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की जारी की अधिसूचना, प्रत्याशियों के नाम पर लगाए जा रहे हैं क्यास
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की जारी की अधिसूचना -Photo : Social Media

मंगलवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों के 57 सीटों पर वोटिंग के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन 31 मई तक जारी रहेगा, 1 जून को आयोग सभी नामांकनों की जांच करेगा और 3 जून तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, मतदान 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और उसी दिन संध्या 5 बजे से गिनती की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

बड़े नेताओं का कार्यकाल होगा खत्म

इस साल जून से अगस्त के बीच 15 राज्यों के 57 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इनमें प्रमुख नेताओं के नाम कुछ इस प्रकार है- मुख्तार अब्बास नकवी, पीयूष गोयल, जयराम रमेश ,कपिल सिब्बल, सतीश चंद्र मिश्र, अंबिका सोनी आदि। इन सभी राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 21 जून से 1 अगस्त के बीच खत्म हो रहा है।

बीजेपी के पास हैं सबसे ज्यादा सदस्य

यूपी में सबसे ज्यादा 11 सीटें रिक्त हैं। उच्च सदन राज्यसभा की 245 सीटों में से वर्तमान में 95 राज्यसभा सदस्य बीजेपी के हैं जबकि कांग्रेस के पास 29 सदस्य हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु की छह-छह सीटें रिक्त होंगी। वहीं बिहार में पांच, राजस्थान ,आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से राज्यसभा के चार-चार सीटें होंगी। इन सब के अलावा भी कई राज्यों में राज्यसभा सीटें रिक्त होंगी।

चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है कि किस पार्टी से कौन उम्मीदवार घोषित होगा इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं । यूपी की 11 सीटों और बिहार के 5 सीटों पर चर्चा तेज है।

बिहार और यूपी की बात

राजद की ओर से लालू यादव की बेटी मीसा भारती का नाम सुर्खियों में है। लेकिन दूसरी सीट को लेकर नाम अभी तक तय नहीं किया गया है।

वहीं यूपी में सपा सिर्फ 3 सीटें जीतने की स्थिति में है। तीनों सीटों को लेकर पार्टी में जद्दोजहद चल रही है। सपा 3 में से 1 सीट अपने गठबंधन सहयोगी आरएलडी को दे सकती है। वहीं 11 राज्यसभा सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी की जीत तय लग रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन भी सपा की सीट से राज्यसभा जाने के उम्मीदवार हो सकते हैं।

कम हो सकती है बीजेपी की सदस्य संख्या

चुनाव के बाद बीजेपी के सदस्य राज्यसभा में कम हो सकते हैं क्योंकि आम आदमी पार्टी के पंजाब चुनाव जीतने के बाद पंजाब की 2 राज्य सभा सीट आम आदमी पार्टी ले जा सकती है। पंजाब में अकाली दल के राज्यसभा सदस्य बलविंदर सिंह और कांग्रेस की अंबिका सोनी का कार्यकाल खत्म होने वाला है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.