बिना इंटरनेट कैसे कर सकते हैं यूपीआई भुगतान

तकनीकी दुनिया में यूँ तो सारी चीज़ें इंटरनेट के माध्यम से चल रही हैं, यहाँ तक की पौसों का लेन-देन भी मगर कई बार हमारा इंटरनेट ज़रूरत पड़ने पर साथ छोड़ देता है और हमारी ज़िन्दगी ठप पड़ जाती है।

September 7, 2021 - 15:29
December 9, 2021 - 11:06
 0
बिना इंटरनेट कैसे कर सकते हैं यूपीआई भुगतान
UPI Payment @Gadgets Now

तकनीकी दुनिया में यूँ तो सारी चीज़ें इंटरनेट के माध्यम से चल रही हैं, यहाँ तक की पौसों का लेन-देन भी मगर कई बार हमारा इंटरनेट ज़रूरत पड़ने पर साथ छोड़ देता है और हमारी ज़िन्दगी ठप पड़ जाती है। ऐसी परिस्थिति में यदि आप किसीको डिजिटल माध्यम से पैसे भेज रहे हैं तो काफ़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है। मगर ऐसा नहीं है, क्योंकि हम बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन कर सकते हैं। जी हाँ यदि आपके पास कीपैड वाला मोबाइल फोन भी है फिर भी आप पैसों का आयात निर्यात कर सकते हैं। 

कैसे करें:
सबसे पहले अपने फ़ोन से *99# पर फ़ोन करें, नंबर डायल करते ही आपके स्क्रीन पर एक संदेश नज़र आएगा जिसमें कई विकल्प रहेंगे। पैसे भेजने के लिए आपको उस संदेश पर 1 लिख कर उत्तर भेजना होगा जिसके बाद एक मैसेज के रूप में 5 विकल्प सामने आएंगे जिनके माध्यम से आप पैसे भेज सकते हैं जैसे कि मोबाइल नंबर, यूपीआई, संरक्षित नंबर एवं बैंक की जानकारी। आप अपने सुविधानुसार किसी विकल्प का चयन कर के उसके क्रमानुसार क्रम को लिख कर आगे बढ़ सकते हैं। यदि आप वापिस जाना चाहते हैं तो 0 लिख कर संदेश भेजें। आगे संबंधित जानकारी को दर्ज करते हुए इसी प्रकार अंत में अपना सुरक्षित पिन कोड डालकर लेनदेन पूर्ण कर सकते हैं।

अन्य सुविधाएं:

पैसे भेजने के अलावा कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ आप इस प्रकार उठा सकते हैं जैसे पैसों के लिए रिक्वेस्ट करना, अपने बैंक में मौजूदा धनराशि पता करना, अपनी प्रोफाइल के बारे में जानकारी प्राप्त करना, पिन कोड में बदलाव करना एवं पुराने लेनदेन के ब्यौरा भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

यह सुविधा किसके लिए नहीं है :

इस सुविधा का लाभ केवल जीएसएम सिम पर उपलब्ध है मगर सीडीएमए सिम पर या सुविधा अभी तक मौजूद नहीं है।

आपको बता दें  कि *99# का ही इस्तेमाल करते हुए UPI को डिसेबल भी किया जा सकता है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.