फरीदाबाद के अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के पास मिला बम, डिस्पोजल टीम के द्वारा किया गया ब्लास्ट

शुक्रवार को फरीदाबाद के अजरौंदा चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक लावारिस सूटकेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची

September 11, 2021 - 13:57
December 9, 2021 - 11:24
 0
फरीदाबाद के अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के पास मिला बम, डिस्पोजल टीम के द्वारा किया गया ब्लास्ट
Disposal Team @Amar Ujala

शुक्रवार को फरीदाबाद के अजरौंदा चौक मेट्रो स्टेशन के पास एक लावारिस सूटकेस में बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने अपनी जांच में पाया कि सूटकेस के अंदर ज्वलनशील पदार्थ मौजूद हैं। वहीं बरसात के कारण लोगों को भारी जाम का भी सामना करना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसीपी सेंट्रल महेंद्र वर्मा, सेंट्रल थाना प्रभारी महेंद्र पाठक व सेक्टर 15 ए चौकी प्रभारी विजयपाल मौके पर पंहुचे।

एसीपी महेंद्र वर्मा के बताए अनुसार शाम छह बजे के करीब दो बाइक सवार युवक एक सूटकेस को रखकर चले गए। इसके बाद डिस्पोजल जांच टीम बुलाई गई। टीम ने सूटकेस को कब्जे में लेकर उसे ब्लास्ट कर दिया। मामले की पूरी जांच के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
आपको बता दें कि मोटरसाइकिल सवार युवकों की इस संदिग्ध गतिविधि को नजदीक ही स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों ने देख लिया था, जिसके बाद पंपकर्मियो द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.