सर्वे के नाम पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहुंची न्यूज़क्लिक और न्यूज़लॉन्ड्री के ऑफिस ,पूछताछ अब भी जारी
सर्वे के नाम पर शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने न्यूज़पोर्टल न्यूज़क्लिक और न्यूज़लॉन्ड्री के ऑफिस में छानबीन की और पोर्टल पर टैक्स की हेरा-फेरी का इल्ज़ाम लगाया गया।
शुक्रवार को एक ही दिन दो अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोग न्यूज़क्लिक और न्यूज़लॉन्ड्री के ऑफिस पहुंचे, और अपनी जाँच शुरू कर दी। इनकम टैक्स के लोगों का कहना है कि उन्हें इन दोनों न्यूज़ पोर्टल से टैक्स चोरी की जानकारी मिली थी, जिसके
बाद ऑफिस में छापेमारी की गयी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लोगों ने न्यूज़लॉन्ड्री और न्यूज़क्लिक के साउथ दिल्ली के ऑफिस में छापेमारी की। क्योंकि ये उस न्यू़ज़पोर्टल का बिज़नेस ऑफिस है। इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 133A के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट सिर्फ बिज़नेस परिसर और उससे जुड़े परिसरों में ही जाँच कर सकती है।
पोर्टल में काम करने वाले कर्मचारियों का फ़ोन किया ज़ब्त:
न्यूज़लॉन्ड्री और न्यूज़क्लिक में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि ऑफिस में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी सुबह 11.30 बजे पहुंचे, और सभी कर्मचारीयों से उनका फोन जब्त कर लिया, और जाँच होने तक उन्हें किसी से बात करने की अनुमति नहीं दी गई। यहाँ तक कि दुसरे मीडिया पर्सनस को भी अंदर नहीं घुसने दिया गया और बाहर इंतज़ार करने का कहा गया।
पोर्टल पर है टैक्स चोरी का इल्ज़ाम:
इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने इस जाँच के बारे में बताते हुए कहा कि न्यूज़ एजेंसीज़ द्वारा पैसे के लेन-देन और टैक्स की हेरा-फेरी की जाँच की जा रही है, और ये जाँच सिर्फ न्यूज़क्लिक और न्यूज़लॉन्ड्री के बिज़नेस ऑफिस में की जा रही है।
इनकम टैक्स से पहले ईडी कर चुकी है छापेमारी:
इसी साल फरवरी में प्रवर्त्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग के इल्ज़ाम में न्यूज़क्लिक के ऑफिस पर छापेमारी की थी। ईडी ने दिल्ली पुलिस की एफआईआर की कॉपी को जाँच का केंद्र बनाया था, जिसमें लिखा था कि 2018 -19 के वित्तीय वर्ष में अमेरिका की वर्ल्डवाइड मीडिया होल्डिंग्स कंपनी ने न्यूज़क्लिक प्राइवेट लिमिटेड को 9.59 करोड़ रुपए फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) के द्वारा दिए थे, जिसकी जानकारी मिलने पर ईडी ने न्यूज़कल्कि के ऑफिस में छापेमारी की थी। जिसके बाद पोर्टल ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, और पोर्टल को कोर्ट से थोड़ी राहत मिली थी, पर केस अभी भी जारी है।
दैनिक भास्कर पर भी लग चूका है टैक्स चोरी का इल्जाम:
आपको बता दें कि इसी साल न्यूज़क्लिक और न्यूज़लॉन्ड्री से पहले इनकम टैक्स ने एक बड़े स्तर पर दैनिक भास्कर के 7 ऑफिस जिसमें नई दिल्ली, नोएडा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान,और महाराष्ट्र के ऑफिस तथा 20 रेजिडेंशियल परिसरों में छापा मारा था। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी ने दैनिक भास्कर पर टैक्स डाक्यूमेंट्स की अदला-बदली का आरोप लगाया था। इनकम टैक्स का कहना था कि लगभग 700 करोड़ की इनकम पर टैक्स की चोरी हुई है, और कई फण्ड ट्रांसफर और रियल स्टेट कंपनी के साथ लोन टैक्स को लेकर जाँच चल रही है, लेकिन दैनिक भास्कर के प्रबंधन ने इस जाँच को एक सोची समझी साजिश बताया था, और सिरे से इसका खंडन किया था।