JIO PHONE NEXT की लॉन्चिंग टली, दीवाली तक करना होगा इंतजार।
आज के आधुनिक युग में स्मार्ट फोन हमारी पहली जरुरत बनती जा रही है। एक दिन क्या एक घंटा भी अपने स्मार्ट फोन से दूर रहना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जियो और गूगल द्वारा बनाए जा रहे भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के लिए आपको दीवाली तक का इंतजार करना होगा।
आज के आधुनिक युग में स्मार्ट फोन हमारी पहली जरुरत बनती जा रही है। एक दिन क्या एक घंटा भी अपने स्मार्ट फोन से दूर रहना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में जियो और गूगल द्वारा बनाए जा रहे भारत के सबसे सस्ते स्मार्टफोन के लिए आपको दीवाली तक का इंतजार करना होगा। पहले जून में कंपनी ने लॉन्च डेट 10 सितंबर रखी थी। लेकिन उपभोक्ताओं को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कंपनी ने इसकी सटीक कीमतों पर चुप्पी बरकरार रखी है। लेकिन जो अंदाजा लगाया जा रहा है वो कीमत 3,499 के आस- पास होगी।
■ देरी की क्या है वजह:
कंपनी ने प्रेस वार्ता कर देरी की वजह सेमीकंडक्टर को बताया है। साथ ही मौजूदा समय के ग्लोबल सेमीकंडक्टर और बिजनेस वाइडर की कमी को भी दूर करने के प्रयास की बात करी जा रही है।
◆ क्या होंगे खास फीचर्स:
स्मार्ट फोनस् के इस प्रतिस्पर्धात्मक बाजार में जियों फोन नेक्स्ट कब तक टिकेंगे यह देखना काफी दिलचस्प होगा। लेकिन कंपनी ने इसे अपनी तरफ से इसे कई बड़े फीचर्स से लैस किया है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को 2G से 4G तक की कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी जाएगी, फोन में Qualcomn, QM215 प्रोसेसर की सुविधा भी होगी। रैम की बात करें तो वह 2GB से 3GB तक तक हो सकती है। स्टोरेज अौर स्पेस के मामले में इसके 16 GB से 32GB तक होने के कयास लगाए जा रहे है। फोन में 13 मेगापिक्सल के प्राइमेरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। यह डुअल सिम और कई प्री एप्प इस्टॉलड के साथ बाजारों में होगा।
स्मार्ट फोन तक हर वर्ग की पहुंच हो इस उद्देश्य से जियों और गूगल साथ आएं हैं हाँलाकि फोन की गुणवत्ता के बारे में कोई पूर्वाग्रह लगाना ज्यादा ठीक होगा।।