भारत में पिछले 24 घंटों में 42,766 नए कोविड -19 के मामले, 308 लोगों की हुई मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को 42,766 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए हैं। प्रमुख पांच राज्य जिनमें सबसे अधिक मामले दर्ज़ हुए हैं, वे हैं- केरल जिनमें 29,682 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 4,130 मामले, तमिलनाडु में 1,575 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,502 मामले और कर्नाटक में 983 मामले सामने आए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को 42,766 नए कोविड -19 के मामले दर्ज किए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 308 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया।
प्रमुख पांच राज्य जिनमें सबसे अधिक मामले दर्ज़ हुए हैं, वे हैं - केरल जिनमें 29,682 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 4,130 मामले, तमिलनाडु में 1,575 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,502 मामले और कर्नाटक में 983 मामले सामने आए हैं। कोरोना से मौतों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केरल सरकार ने केरल में रविवार को तालाबंदी,और रात में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू ज़ारी रखने का फैसला लिया है, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ट्विटर के ज़रिए यह सूचना दी।
वहीं परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी कॉलेज खोलने के फैसले को अभी टाल दिया है। अगर ऐसी ही अवस्था बनी रही, तो हो सकता है अन्य राज्य सरकारें भी फिर से देशबंदी या फिर तालाबंदी जैसे कदम उठा लें । इससे संबंधित अभी कुछ कहा नहीं जा सकता ।
हालांकि पूरे देश में, ज़ोर-शोर से वैक्सीन लगवाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है, इसके बाद भी संक्रमितों का ये उच्च आंकड़ा हैरान करने वाला है। लोगों की लापरवाही के कारण कोविड-19 के मामले लगातार फिर से बढ़ रहे हैं,और लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। कोरोना महामारी को पैर जमाए लगभग डेढ़ साल होने को है परंतु जनता दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए अब भी तैयार नहीं है। दूसरी लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन के हटने के बाद से ही लगातार लोगों के बाहर घूमने जाने और भीड़ का हिस्सा बनने की तस्वीरें सामने आ रही हैं । स्वामीनाथन के अनुसार यह टीकाकरण की धीमी गति के साथ-साथ कोरोना मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारक है।