HAPPY BIRTHDAY ZAYED KHAN: बॉलीवुड एक्टर जायेद खान के 42वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी बातें

HAPPY BIRTHDAY ZAYED KHAN: जायेद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम जायेद अब्बास खान है।

July 5, 2022 - 19:05
July 5, 2022 - 21:10
 0
HAPPY BIRTHDAY ZAYED KHAN: बॉलीवुड एक्टर जायेद खान के 42वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी बातें
ZAYED KHAN

HAPPY BIRTHDAY ZAYED KHAN: बॉलीवुड एक्टर जायेद खान (ZAYED KHAN) आज 42 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें-

1. जायेद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनका पूरा नाम जायेद अब्बास खान है।

2. उनके पिता संजय खान बॉलीवुड के जाने -माने एक्टर हैं और उनकी मां जरीन खान एक इंटीरियर डिजाइनर हैं । उनके परिवार में उनके अलावा उनकी तीन बड़ी बहने सिमोन खान, सुजेन खान और फराह अली खान, भी हैं।

3. जायेद खान बॉलीवुड के दिग्गज ऐक्टर फिरोज खान और डायरेक्टर अकबर खान के भतीजे भी हैं।

4. जायेद ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के वेल्हम बॉयज स्कूल से की और आगे की पढ़ाई उन्होंने तमिलनाडु के कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल से अपनी दोस्त ईशा देओल और मल्लिका पारेख के साथ की।

5. जिसके बाद वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए। जहां उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट के साथ - साथ फिल्म मेकिंग की पढ़ाई भी की।

6. नवंबर साल 2005 में जायेद खान ने अपने स्कूल के प्यार मल्लिका पारेख के साथ शादी कर ली। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि उन्होंने मल्लिका को शादी के लिए चार बार प्रपोज किया था।

7. जायेद और मल्लिका को शादी से दो बेटे हैं, जिनका नाम ज़िद्दान और आरिज़ हैं।

8. जायेद ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 2003 की फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ के साथ किया, जिसमें वह एक्ट्रेस ईशा देओल के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे, हालाकि यह फिल्म एक डिसास्टर साबित हुई थी।

9. जायेद खान को असल पहचान साल 2004 में आई फिल्म ‘मैं हूं ना’ से मिली, जिसमें उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर ‘लक्ष्मण’ का किरदार निभाया था। यह फिल्म उनके अब तक के करियर सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई।

10. इसके बाद जायेद ने ‘वादा’ , ‘शब्द’ , ‘दस’, ‘कैश’ , ‘ब्लू’ , ‘युवराज’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया। लेकिन फिल्मी - जगत में उन्हें कोई खास सफलता नही मिली।

11. जायेद ने साल 2011 में प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा, जहां उन्होंने अपनी दोस्त एक्ट्रेस दीया मिर्जा के साथ बोर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्रॉक्शन हाउस की शुरुआत की।

12. जायेद ने साल 2017 में शो ‘हासिल’ के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा, जो उनका आखिरी प्रोजेक्ट भी रहा।

13. जायेद खान ने एक्टिंग के दुनिया से चाहे दूरी बना ली हो पर वह भी खबरों का हिस्सा बनते रहते हैं, बता दें कि हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के फोटोज़ डाली थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपना मार्टिवेशनल मेंटर ऋतिक रोशन को बताया था, यह फोटोज़ काफी समय तक सोशल मीडिया गॉसिप का हिस्सा बनी थीं। 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.