Sidhu Moose Wala Murder Case:सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने की दो और गिरफ्तारी
Sidhu Moose Wala Murder Case: गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा को पुलिस ने कोर्ट में हत्या का “मुख्य शूटर” बताया। उसने कथित तौर पर सबसे नजदीक से सिद्धू मूसेवाला पर छह गोलियां चलाई थीं।
Sidhu Moose Wala Murder Case:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग के दो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस ने अंकित (19) और सचिन भिवानी (25) नाम के दो गैंगस्टर को रविवार रात करीब 11 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया। दिल्ली की एक अदालत ने दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल सबसे कम उम्र के शूटर अंकित सिरसा को पुलिस ने कोर्ट में हत्या का “मुख्य शूटर” बताया। उसने कथित तौर पर सबसे नजदीक से सिद्धू मूसेवाला पर छह गोलियां चलाई थीं।
सचिन चौधरी उर्फ सचिन भिवानी कथित तौर पर राजस्थान में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संचालन को संभाल रहा था। कहा जाता है कि इस मामले में आठ निशानेबाजों में से चार को उसने ही शरण दी थी। उसके खिलाफ राजस्थान के चुरू में भी मामला दर्ज है।
पुलिस ने कहा कि उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से कारतूस के साथ दो पिस्तौल, पंजाब पुलिस की तीन वर्दी और एक डोंगल और एक सिम कार्ड के साथ दो मोबाइल हैंडसेट भी बरामद किए हैं।
एंड टू एंड इंक्रिप्टेड चाट प्लेटफार्म के जरिए रची जाती थी साजिश
पुलिस ने यह भी बताया कि हत्या के बाद शूटर एक राज्य से दूसरे राज्य में लगातार अपने ठिकाने बदलते रहे। पुलिस की जांच से पता चला कि गैंग के मेंबर्स एक दूसरे के साथ और अन्य आपराधिक गिरोह के सदस्यों के साथ संवाद करने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे थे।
वहीं 20 जून को दिल्ली पुलिस ने गुजरात के कच्छ जिले के बरोई गांव में दो शार्पशूटर प्रियव्रत फौजी और कुलदीप उर्फ कशिश को खारी-मीठी रोड से गिरफ्तार किया था। हिरासत में पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया था कि, गिरफ्तार होने से पहले उन्होंने घटना के बाद 58 बार अपने ठिकाने बदले थे।