सोनू सूद पर लगा 20 करोड़ टैक्स चोरी का आरोप, इनकम टैक्स ने दी अपनी रिपोर्ट
तीन दिनों की जाँच के बाद इनकम टैक्स ने दी अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोनू सूद ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी की है, जाँच अब भी जारी है।
तीन दिनों से चल रही इनकम टैक्स की जाँच में सोनू सूद की परेशानी लगातार बढ़ रही है, लगातार चल रही जाँच के दो दिनों बाद इनकम टैक्स अधिकारी ने कहा कि सोनू सूद और उससे जुड़े कई कैंपस पर 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।
Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) के अतिक्रमण के आलावा 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी की बात सामने आयी है। इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया कि इस टैक्स चोरी में सोनू सूद के अलावा उनके कई साथी भी शामिल हैं। आपको बता दें कि टैक्स चोरी के आरोप में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ बुधवार से ही उनके नागपुर, मुंबई और जयपुर कैंपस में छानबीन कर रहा है।
28 जगहों पर की इनकम टैक्स ने छापेमारी:
Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने जाँच के बाद कहा कि सोनू सूद और उनके कई साथीयों के घरों में तलाशी लेते वक़्त टैक्स चोरी से जुड़े कई डॉक्यूमेंट्स बरामद हुए हैं, जिसके बाद सोनू सूद पर टैक्स चोरी का शक और भी गहरा हो गया है। Central Board of Direct Taxes (CBDT) के मुताबिक सोनू सूद ने कई नकली डॉक्युमेंट्स बनाकर टैक्स चोरी को छुपाने की कोशिश की है, और नकली डॉक्युमेंट्स का सहारा लेकर बहुत सारे पैसे जमा कर लिए हैं। इनकम टैक्स ने सोनू सूद के मुंबई कैंपस के अलावा लखनऊ में भी छापेमारी की थी। इनकम टैक्स के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में सोनू सूद के नाम पर ग्रुप रियल स्टेट रजिस्टर है। बुधवार से हो रहे छापेमारी अभियान में इनकम टैक्स ने अब तक 28 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें मुंबई,लखनऊ, कानपूर, दिल्ली, जयपुर और गुरुग्राम शामिल हैं।
Foreign Contribution Regulation Act (FCRA)का दुरूपयोग किया सोनू सूद ने:
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जांच के दौरान एक्टर सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन में विदेशों से आने वाले पैसों में कुछ क़ानूनी हेरफेर की बात सामने आयी। Central Board of Direct Taxes (CBDT) के अनुसार फाउंडेशन को 18.94 करोड़ रुपये चंदा मिला था, जिसमें उन्होंने लगभग 1.9 करोड़ रुपए फाउंडेशन के काम में लगाए, जबकि 17 करोड़ रुपए बैंक में मिला है। Central Board of Direct Taxes (CBDT) की जाँच में ये बात सामने आयी है, कि फाउंडेशन ने क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म पर Foreign Contribution Regulation Act (FCRA) का दुरूपयोग किया, और फंड के नाम पर 2 करोड़ रुपये की रकम ज़मा की गई।
नकली लोन और बिलिंग ने बढ़ाई सोनू सूद की मुश्किलें:
नकली लोन और नकली बिलिंग डाक्यूमेंट्स से जुड़े कई कागज़ात मिलने से सोनू सूद की परेशानी काफी बढ़ गयी है, जिसकी जांच इनकम टैक्स के अधिकारी बहुत गंभीरता से कर रहे हैं। कई सूत्रों से ये बात सामने आयी है, कि जाँच में अलग-अलग अकाउंट से पैसे मंगवाने का भी खुलासा हुआ है, जिसका फायदा सोनू सूद उठा रहे थे। इनकम टैक्स अधिकारी ने बताया कि सोनू सूद ने नकली ख़र्च दिखाकर कई करोड़ रुपए टैक्स के बचाए हैं। गौरतलब है, कि सोनू सूद पर टैक्स चोरी का आरोप लगने के बाद इनकम टैक्स ने बुधवार को सोनू सूद के कैंपस में छापेमारी शुरू की थी।